घर से एक साथ उठी पत्नी व बेटे की अरथी
Advertisement
संपत्ति के विवाद में उजड़ गया राजकुमार का परिवार मातम
घर से एक साथ उठी पत्नी व बेटे की अरथी हवेली खड़गपुर : संपत्ति विवाद के कारण खड़गपुर के विषहरी स्थान आजिमगंज निवासी राजकुमार साह का परिवार उजड़ गया. उसके बड़े बेटा राहुल ने अपनी सौतेली मां ममता देवी की जहां गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं खुद भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली. […]
हवेली खड़गपुर : संपत्ति विवाद के कारण खड़गपुर के विषहरी स्थान आजिमगंज निवासी राजकुमार साह का परिवार उजड़ गया. उसके बड़े बेटा राहुल ने अपनी सौतेली मां ममता देवी की जहां गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं खुद भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली. एक साथ ही घर से मां-बेटे की अरथी निकली. घटना से पूरे परिवार में जहां कोहराम मच गया है. वहीं गांव में मातम पसरा है. राजकुमार कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है. क्योंकि उसने तो बेटा और पत्नी दोनों को खो दिया.
विषहरी स्थान निवासी राजकुमार साह का जीवन बड़ा ही संघर्षपूर्ण रहा है. मेहनत-मजदूरी कर किसी प्रकार वह परिवार का बोझ चलाता रहा है. बूढ़ी मां अवकाश प्राप्त शिक्षिका हैं. जिसके पेंशन से घर का खर्च चलता है. राजकुमार का कहना है कि उसकी पहली शादी भागलपुर के नाथनगर में आशा देवी के साथ हुई थी.
आशा से उसे एक पुत्र राहुल कुमार और एक पुत्री प्रीति कुमारी हुई. गरीबी का मार झेल रहे राजकुमार साह मेहनत मजदूरी करने हरियाणा चले गये और इसी दौरान उसकी पत्नी आशा गरीबी से तंग आकर राजकुमार का घर छोड़ कर चली गयी. दो छोटे-छोटे बच्चों को पालना उसके लिए मुश्किल भरा हो गया और वह हरियाणा से वापस खड़गपुर आया.
परिजनों एवं इष्ट मित्रों ने उसकी दूसरी शादी लखसीराय की ममता से करायी. इधर समय गुजरता रहा और बेटा राहुल व बेटी प्रीति बालिग हो गयी. उसने दोनों की शादी भी कर दी. इसी बीच राजकुमार को दूसरी पत्नी ममता से भी एक पुत्र व एक पुत्री हुई. ममता अधिकांश समय नैहर लखीसराय में रहती थी और वहां एक कपड़े की दुकान चलाने लगी
. कभी-कभी वह अपने ससुराल खड़गपुर आती थी. परिजन बताते हैं कि बुधवार को ही ममता खड़गपुर आयी थी. इसी बात को लेकर सौतेली मां से बेटे में तकरार हुई और गुरुवार प्रात: राहुल ने सौतेली मां ममता को पहले गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मार ली. आत्महत्या कर लिया.
खड़गपुर के प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टीएन विश्वास का कहना है कि प्रथम दृष्टया घटना संपत्ति विवाद का ही लग रहा है. यूं तो परिवार की माली हालत अच्छी नहीं है. बावजूद राजकुमार साह की मां शांति देवी के पेंशन को लेकर परिवार में किचकिच होती रहती थी. राहुल मार्बल-टाइल्स का काम करता था तथा उसकी शादी टेटियाबंबर थाना क्षेत्र रैनिया गांव में हुई थी. घटना के समय उसकी पत्नी आशा अपने मायके में ही थी. परिजन बताते हैं कि आशा गर्भवती है. लेकिन राहुल के क्रोध का आलम यह रहा कि उसने अपनी पत्नी और आने वाले बच्चे का भी ख्याल नहीं किया. घटना को लेकर राहुल की 90 वर्षीय दादी शांति देवी रो-रो कर कह रही थीं कि उसका पूरा परिवार ही उजड़ गया. जिंदगी भर स्कूल में बच्चों को पढ़ा कर उसने जो पैसे कमाये वह परिवार को ही दे दिया. बावजूद उसके जीते जी पोते का शव घर से निकला. घटना को लेकर परिजनों में जहां शोक व्याप्त है. वहीं आसपास-पड़ोस भी मातम में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement