अकबरनगर स्टेशन के पास हुई घटना
Advertisement
इंटरसिटी का इंजन फेल
अकबरनगर स्टेशन के पास हुई घटना कई ट्रेनों का विलंब से किया गया परिचालन यात्रियों को झेलनी पड़ी भारी परेशानी जमालपुर : मालदा रेल मंडल के जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के अकबरनगर रेलवे स्टेशन के निकट मंगलवार को 13401 अप भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया. इस कारण जमालपुर में यात्री हलकान रहे. बाद में […]
कई ट्रेनों का विलंब से किया गया परिचालन
यात्रियों को झेलनी पड़ी भारी परेशानी
जमालपुर : मालदा रेल मंडल के जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के अकबरनगर रेलवे स्टेशन के निकट मंगलवार को 13401 अप भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया. इस कारण जमालपुर में यात्री हलकान रहे. बाद में करीब ढाई घंटे विलंब से ट्रेन जमालपुर पहुंची.
बताया गया कि इंटरसिटी भागलपुर रेलवे स्टेशन से खुल कर अकबरनगर के निकट पहुंची की इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण यह फेल हो गया. इसके कारण यह ट्रेन वहां 06:10 बजे से 08:10 बजे तक करीब एक घंटा रुकी रही. बाद में भागलपुर से दूसरा इंजन मंगाया गया, जिससे ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया जा सका. इसके कारण यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 06:49 से करीब ढाई घंटे विलंब से चल कर 09:14 बजे जमालपुर पहुंची. इस बीच प्रात: से ही चटक धूप और गरमी के कारण इस ट्रेन से यात्रा करने वाले रेलयात्रियों को परेशान देखा गया. कई यात्रियों ने कहा कि रेलवे की समय सारिणी का इस रूट पर कोई महत्व नहीं रह गया है. पटना की ओर जाने वाली इस रूट की यह पहली ट्रेन होने के कारण दैनिक यात्रियों की यह पहली पसंद है.
अन्य ट्रेनों का परिचालन भी विलंब से
इसके अलावा भी लंबी दूरी कई अन्य ट्रेन भी विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची. 13133 अप सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस 4 घंटे लेट पहुंची. 53041 अप हावड़ा-जयनगर पैसेंजर तीन घंटे, 13071 अप हावड़ा जमालपुर सुपर एक्सप्रेस ढाई घंटें, तथा बांका राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक घंटा विलंब से आयी. वहीं 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल 7 घंटे तो 53042 डाउन जयनगर-हावड़ा पैसेंजर ढाई घंटे लेट से आयी. डाउन फरक्का एक्सप्रेस तथा राजेंद्रनगर-बाका इंटरसिटी एक्सप्रेस भी डेढ़ घंटे विलंब से आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement