अफवाह है कि मुख्य आरोपी विकास सिंह ने लोगों से कहा है कि 11 लोगों की वह बलि देगा तब वह अमर हो जायेगा.
Advertisement
बलि देने की अफवाह, बच्चों पर लगाया पहरा
अफवाह है कि मुख्य आरोपी विकास सिंह ने लोगों से कहा है कि 11 लोगों की वह बलि देगा तब वह अमर हो जायेगा. मुंगेर : शहर के कासिम बाजार मुहल्ले में इन दिनों एक विक्षिप्त द्वारा 11 लोगों के बलि देने की अफवाह से लोग परेशान हैं. लोग जहां सजग और प्रहरी की भूमिका […]
मुंगेर : शहर के कासिम बाजार मुहल्ले में इन दिनों एक विक्षिप्त द्वारा 11 लोगों के बलि देने की अफवाह से लोग परेशान हैं. लोग जहां सजग और प्रहरी की भूमिका में आ गये हैं. वहीं बच्चों पर अभिभावकों ने पहरा लगा दिया है. इस कारण सड़कों पर बच्चे खुले में नहीं घूम पा रहे हैं और विद्यालय आने-जाने के समय भी अभिभावक पूरी तरह चौकस रह रहे. फलत: इस क्षेत्र के विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति भी कम हो गयी है.
अफवाह से पुलिस व पब्लिक परेशान : मुहल्ले में अफवाह है कि मुख्य आरोपी विकास सिंह ने लोगों से कहा है कि 11 लोगों की वह बलि देगा तब वह अमर हो जायेगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह एक हाथ में तलवार व दूसरे हाथ में पिस्तौल रखता है. वह छिप कर रहता है और अकेले बच्चों पर हमला करने की फिराक में रहता है. मंगलवार को भी उसने एक बच्चे पर हमला करने प्रयास किया. लेकिन मुहल्ले वालों के प्रयास से बच्चे को बचा लिया गया. इसके बाद लोग बच्चों को अकेले नहीं छोड़ रहे हैं. मध्य विद्यालय, कासिम बाजार, मनिया चौराहा,
चुआबाग एवं प्राथमिक विद्यालय खोजा बाजार में बच्चों की उपस्थिति भी कम हो गयी. बुधवार को मुहल्ले के लोगों ने रात भर उसे खोजा. लेकिन उसका कहीं कोई अता-पता नहीं चला. पब्लिक की परेशानी देख पुलिस भी परेशान है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए खाक छान रही है.
कहते हैं वार्ड पार्षद : वार्ड संख्या 42 के पार्षद सुनील राय ने कहा कि अफवाह के कारण लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. कासिम बाजार थानाध्यक्ष से मुलाकात कर क्षेत्र में जागरूकता के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र से सूचना जारी करने का आग्रह किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाह पर ध्यान न दें.
कहते हैं थानाध्यक्ष
कासिम बाजार थानाध्यक्ष बालकृष्ण यादव ने कहा कि यह पूरी तरह से अफवाह है. बच्चे अन्य दिनों की तरह स्कूल जा रहे हैं. वैसे वे अपने स्तर से क्षेत्र में जागरूकता के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार करायेंगे. साथ ही विकास की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement