बिजली के लटके तार के कारण त्रासदी झेल रहे ग्रामीण
Advertisement
आग लगने से हजारों की तैयार फसल बरबाद
बिजली के लटके तार के कारण त्रासदी झेल रहे ग्रामीण जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बस्ती में बुधवार को उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब गेहूं के तैयार फसल को लेकर खलिहान जा रहे एक ट्रैक्टर की ट्रॉली में आग लग गयी. धू-धू कर जलते आग को देख ड्राइवर के हाथ-पांव फूल […]
जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बस्ती में बुधवार को उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब गेहूं के तैयार फसल को लेकर खलिहान जा रहे एक ट्रैक्टर की ट्रॉली में आग लग गयी. धू-धू कर जलते आग को देख ड्राइवर के हाथ-पांव फूल गये. परंतु किसान ने जान जोखिम में डाल कर ट्रैक्टर को आबादी क्षेत्र से दूर ले जाकर लगाया तथा स्थानीय निवासियों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया.
बताया गया कि इंदरूख बहियार से किसान मुरारी सिंह के गेहूं के तैयार फसल को उनके मकान के समीप बनाये गये खलिहान में ट्रैक्टर से लाया जा रहा था. इस बीच ठाकुरवाड़ी के निकट सामान्य से काफी नीचे झूल रहे बिजली के तार के संपर्क आने के कारण ट्रैक्टर की ट्रॉली पर रखे गेहूं के बोझे में आग लग गयी. ड्राइवर को इस बारे में जब तक पता चला,
आग ने रौद्र रूप ले लिया था. वह ट्रैक्टर लेकर तब तक आबादी क्षेत्र में प्रवेश कर गया था. आग की लपटें देख कर आसपास के लोग दौड़ पड़े. तब तक किसान ने ट्रेक्टर को घर-मकान से हटा कर किसी प्रकार दूर किया. तब तक स्थानीय निवासी आग बुझाने में जुट गये. इस बीच फायर ब्रिगेड को भी फोन से सूचना दी गई. परंतु अग्निशमन कर्मियों को पहुंचने में एक घंटे से अधिक का समय लग गया, तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था. इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि इस प्रकार की घटना पिछले तीन वर्षों से लगातार हो रहा है.
ठाकुरवाड़ी के पास बिजली के तार काफी नीचे लटके हुए है जिसके कारण इस प्रकार की घटना का लोगों को शिकार होना पड़ता है. आग बुझाने में गोरेलाल सिंह, रविरंजन उर्फ बब्बू, शंभु शरण सिंह, संजय कुमार सिंह अरुण सिंह, राजीव कुमार, कन्हैया सिंह, वरुण सिंह मुख्य रूप से शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement