कांग्रेस नेता दिवेश सिंह हत्याकांड
Advertisement
जेल में बंद प्रशांत मिश्रा से सीआइडी ने की पूछताछ
कांग्रेस नेता दिवेश सिंह हत्याकांड मुंगेर : भागलपुर के कांग्रेस नेता दिवेश सिंह हत्याकांड को लेकर बुधवार को सीआइडी की टीम मुंगेर जेल पहुंची. जेल में बंद अपराधी प्रशांत मिश्रा से घंटों पूछताछ की और उसका बयान दर्ज किया. विदित हो कि प्रशांत मिश्रा ने पहले इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी और […]
मुंगेर : भागलपुर के कांग्रेस नेता दिवेश सिंह हत्याकांड को लेकर बुधवार को सीआइडी की टीम मुंगेर जेल पहुंची. जेल में बंद अपराधी प्रशांत मिश्रा से घंटों पूछताछ की और उसका बयान दर्ज किया. विदित हो कि प्रशांत मिश्रा ने पहले इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी और बाद में मुकर गया था. इससे अनुसंधान प्रभावित हो रहा है.
क्या है मामला
भागलपुर के कांग्रेस नेता दिवेश सिंह की हत्या 26 जुलाई 2006 की रात पटल बाबू रोड में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान के दौरान भागलपुर के मेयर दीपक भुवानिया और पार्षद संजय सिन्हा को संदिग्ध आरोपित बनाया था. 26 मई 2014 को तत्कालीन आइजी जितेंद्र कुमार ने समीक्षा के बाद दोनों की गिरफ्तारी का आदेश भी दिया था.
करीब डेढ़ महीने की लुकाछिपी बाद जून 2014 में इस हत्याकांड की जांच का मामला सरकार ने सीआइडी को सौंप दिया था. 27 जुलाई को दिवेश सिंह के बड़े भाई दिनेश सिंह के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था. दिवेश सिंह की हत्या में पुलिस जांच में दीपक भुवानिया, पार्षद संजय सिन्हा, पप्पू खान, समर सिंह, दिलावर खान, शिशु राय, मो इरफान व कृष्णा सिंह का नाम सामने आया था. हालांकि इसमें से पप्पू खान, दिलावर खान, कृष्णा सिंह, शिशु राय व इरफान की हत्या हो चुकी है. सूत्रों की माने तो अनुसंधान आगे बढ़ाने के लिए दीपू भुवानिया, संजय सिन्हा, पवन डालुका व दीपक साह का पॉलीग्राफिक टेस्ट कराने की बात कही गयी थी.
प्रशांत मिश्रा ने स्वीकारी थी संलिप्तता
सूत्रों की माने तो कुख्यात प्रशांत मिश्रा को उसके दो साथियों के साथ वर्ष 2012 में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसने पुलिस के समक्ष कबुल किया था कि सुपारी लेकर कांग्रेस नेता दिवेश सिंह की हत्या करायी गयी थी. इसमें वह भी शामिल था. इसके बाद केस के अनुसंधान में उसका भी नाम जोड़ा गया. बाद में वह कोर्ट में मुकर गया. इसके कारण अनुसंधान प्रभावित हो गया.
नये सिरे से शुरू हुआ अनुसंधान
वर्ष 2014 में इस हत्याकांड की जांच का जिम्मा सीआइडी को दे दिया गया था. इसके बाद नये सिरे से कांड का अनुसंधान प्रारंभ हुआ. सीआइडी के क्राइम ब्रांच के भागलपुर रेंज के इंस्पेक्टर अमरेंद्र सिंह बुधवार को मुंगेर मंडल कारा में बंद अपराधी प्रशांत मिश्रा से घंटों पूछताछ की और उसका बयान दर्ज कर अपने साथ ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement