बरियारपुर : बरियारपुर प्रखंड के कल्याणटोला गंगा तट पर चल रहे नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के पांचवें दिन शनिवार को बाल संत आशीष आनंद ने अपने प्रवचन में कर्म की महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि मानव कर्म से ही छोटा-बड़ा होता है. अच्छे कर्म का नतीजा अच्छा मिलता है और बुरे कर्मों का नतीजा हमेशा बुरा ही होता है.
भगवान राम अपने अच्छे कर्मों के कारण पुण्यनीय बने. जब भगवान राम बनवास में थे तो सीता जी ने भी अपने कर्म को एक सच्ची पत्नी बनकर निर्वाह किया. श्रद्धालु रोजाना हवन-यज्ञ में सैकड़ों की संख्या में भाग लेकर पुण्य के भागी बन रहे हैं. यज्ञ कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव संजय शर्मा, अध्यक्ष अजीत जोगी, उदय पासवान, पवन आदि महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.