मुंगेर : जदयू के छात्र समागम की एक बैठक आजाद चौक पर हुई. उसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष विक्की कुमार गुप्ता ने की. मुख्य अतिथि के रूप में जदयू जिलाध्यक्ष संतोष सहनी मौजूद थे. बैठक में भागलपुर से एसएससी ऑनलाइन सेंटर हटाने का मुद्दा छाया रहा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर बिहार को पीछे ढकेलने का काम कर रही है. जिसका जीता जागता उदाहरण है. भागलपुर से एसएससी ऑनलाइन सेंटर हटाने से छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ गयी है.
भागलपुर में सेंटर रहने से छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन परीक्षा देने में काफी सहुलियत होती थी. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग किया कि सेंटर को पुन: चालू किया जाय. साथ ही भागलपुर विश्वविद्यालय का शैक्षणिक सत्र काफी विलंब से चल रहा है. जिससे छात्र-छात्रओं को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि वे खुद शिक्षा मंत्री से मिलकर इस मुद्दे को रखेंगे. बैठक में जदयू के नगर अध्यक्ष राजेश कुमार, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष सत्यजीत प्रकाश ने कहा कि समय पर परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाय. मौके पर राजेंद्र कुमार साहु, कुमार कृष्ण, ओमप्रकाश कसेरा, राणा कुमार, अजय कुमार सिंटू, अनुरंजन, अमर, चांद, सुमित, आकाश, सागर कुमार सहित अन्य मौजूद थे.