बरियारपुर : लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार पर एफआइआर करने का मामला जिले में तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर शुक्रवार को ऋषिकुंड विकास मंच के सदस्यों ने विजयनगर गांव के समीप डीइओ का पुतला फूंका. इसका नेतृत्व मंच के संयोजक मनोज कुमार सिंह ने किया. संयोजक मनोज सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज का आइना होता है. समाज की बुराइयों और सरकार की अच्छी नीति को लोगों के सामने प्रस्तुत करता है. डीइओ द्वारा पत्रकार पर एफआइआर दर्ज कराना उनकी गलत मानसिकता को दरसाता है.
शिक्षकों के स्थानांतरण, पदस्थापन के नाम पर जहां दोहन हो रहा है. वहीं मध्याह्न भोजन में लूट मची है. कन्या मवि में मनमाने ढंग से रसोइया के बहाली कर देने के कारण विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों द्वारा इस्तीफा दे दिया गया, जो आज भी जांच का विषय है. मौके पर अविनाश कुमार, संजय कुमार, मुकेश निराला, गोल्डी कुमार, रंजन कुमार, अमरजीत, मनीष कुमार, आशीष, श्रवण कुमार, कारेलाल मौजूद थे.