मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिला की पुलिस ने ऋषि कुंड जंगल इलाके में आज छापेमारी कर प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के संरक्षण में चलाये जा रहे 5 अवैध मिनीगन फैक्ट्रियों को ध्वस्त कर वहां से 4 ऑटोमेटिक पिस्टल और हथियार बनाने के कुछ उपकरण जब्त किये. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक :अभियान: राणा नवीन के नेतृत्व में की गयी इस छापेमारी के दौरान 5 अवैध मिनीगन फैक्ट्रियों को ध्वस्त करने के साथ वहां से 4 आटोमेटिक पिस्टल और हथियार बनाने के कुछ उपकरण जब्त किये गये.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में अवैध हथियार कारीगर श्रीमंत कुमार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि पांच अन्य बिल्ला, सबरो, मिंटू, जावेद और अनिल फरार हो गये. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. भारती ने बताया कि पुलिस के बढते दबाव की वजह से अवैध हथियार निर्माता अब माओवदियों के संरक्षण में सुरक्षित ठिकानों पर हथियार निर्माण कर रहे हैं.