24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोन पर मुखिया को जान मारने की मिली धमकी

असरगंज : सजुआ मुखिया संजय रजक को अपराधियों ने फोन कर जान मारने की धमकी दी है. अबतक मुखिया द्वारा थाने में इसकी लिखित शिकायत नहीं की गयी है. सजुआ पंचायत के मुखिया संजय रजक को मोबाइल संख्या 9572479092 पर अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल संख्या 9559713366 से जान से मारने की धमकी दी. वे भांजे […]

असरगंज : सजुआ मुखिया संजय रजक को अपराधियों ने फोन कर जान मारने की धमकी दी है. अबतक मुखिया द्वारा थाने में इसकी लिखित शिकायत नहीं की गयी है. सजुआ पंचायत के मुखिया संजय रजक को मोबाइल संख्या 9572479092 पर अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल संख्या 9559713366 से जान से मारने की धमकी दी. वे भांजे के तिलक समारोह में भाग लेने के लिए शेखपुरा में थे. मुखिया ने बताया कि अपराधी फोन कर कहा कि धरती पर रहना है तो हम जो कहते हैं वही करो.

इसकी सूचना उन्होंने ने असरगंज थाना प्रभारी को मोबाइल पर दी. मुखिया ने कहा कि तिलक से आने के बाद वे थाने में लिखित आवेदन देंगे. इधर उनके एक समर्थक प्रह्लाद मंडल को भी उसी मोबाइल से फोन कर कहा कि तुम मुखिया का साथ छोड़ दो. नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. इस संबंध में असरगंज थाना प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि मुखिया द्वारा थाना में अब तक किसी तरह कि लिखित शिकायत नहीं की गयी है. वैसे वे मामले की तहकीकात कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें