गणतंत्र दिवस को लेकर नक्सल प्रभावित थानों को किया अलर्ट
Advertisement
चिराग दा की पहली बरसी पर जुट रहे नक्सली, बढ़ी चहलकदमी
गणतंत्र दिवस को लेकर नक्सल प्रभावित थानों को किया अलर्ट मुंगेर : नक्सली नेता चिराग दा की पहली बरसी को लेकर मुंगेर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली जुटने लगे हैं. इन क्षेत्रों के कस्बाई बाजार के साथ ही पहाड़ की तड़ाई में बसे गांवों में नक्सलियों की चहलकदमी बढ़ गयी है. जो बरसी पर […]
मुंगेर : नक्सली नेता चिराग दा की पहली बरसी को लेकर मुंगेर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली जुटने लगे हैं. इन क्षेत्रों के कस्बाई बाजार के साथ ही पहाड़ की तड़ाई में बसे गांवों में नक्सलियों की चहलकदमी बढ़ गयी है. जो बरसी पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के फिराक में है. सूत्रों की मानें, तो 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह पर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. हालांकि पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने सभी नक्सल प्रभावित थानों को अलर्ट रहने को कहा है.
विदित हो कि पूर्वी बिहार व पूर्वोत्तर झारखंड जोन कमांडर चिराग दा 29 जनवरी 2016 को पुलिस मुठभेड़ में जमुई जिले के चरकापत्थर जंगल में मारा गया था. उस पर झारखंड सरकार ने 25 लाख और बिहार सरकार ने 5 लाख का इनाम रखा था. चिराग दा के मौत के बाद नक्सली बौखला गये थे और मई में तीन लोगों की हत्या पुलिस मुखबीरी का आरोप लगा कर दी थी. चिराग की मौत जनवरी माह में हुई थी और उसके बाद मुंगेर, जमुई, लखीसराय जिले में नक्सली घटना अन्य वर्षों की अपेक्षा सबसे कम घटी. मुंगेर के भीमबांध में सीआरपीएफ कैंप, गंगटा, शामपुर एवं जमालपुर में अर्धसैनिक बलों के कैंप के कारण नक्सली घटना में कमी आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement