24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीमदभागवत कथा के छठे दिन कंस वध की प्रस्तुति

जमालपुर : रामपुर बस्ती के मिडल स्कूल शिवालय के निकट चल रहे सात दिवसीय भीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ के छठे दिन कर्मयोगी भगवान श्रीकृष्ण की लीला को लेकर अनेकों प्रकार की झांकियां निकाली गयी. प्रवचन कर्ता राष्ट्रीय संत स्वामी अनुराग जी महाराज ने अपनी विशिष्ट शैली में श्रद्धालुओं को बताया कि कर्म ही पूजा है. […]

जमालपुर : रामपुर बस्ती के मिडल स्कूल शिवालय के निकट चल रहे सात दिवसीय भीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ के छठे दिन कर्मयोगी भगवान श्रीकृष्ण की लीला को लेकर अनेकों प्रकार की झांकियां निकाली गयी. प्रवचन कर्ता राष्ट्रीय संत स्वामी अनुराग जी महाराज ने अपनी विशिष्ट शैली में श्रद्धालुओं को बताया कि कर्म ही पूजा है.

इस क्रम में सर्वप्रथम किशोर श्रीकृष्ण की लीलाओं को बड़े ही आकर्षक रूप से झांकी के रूप में बताया गया. बलराम के साथ मिल कर द्वारिका पहुंचने, अपने मामा कंस का वध करने की भगवान की झांकी को श्रद्धालुओं ने मंत्रमुग्ध होकर आनंद उठाया. इस बीच युवा श्रीकृष्ण के विवाह को लेकर पूरे गाजे-बाजे के साथ उनकी बारात निकली, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु बाराती बने. बारात को पूरे क्षेत्र में घुमाया गया. जिसके बाद श्रीकृष्ण का विवाह रुक्मिणी के साथ संपन्न हुआ.
इससे पहले स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता नीलेश सिंह ने स्वामी जो को फूलों का काफी बड़ा पहना कर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में चित्तरंजन मंडल, कुंदन सिन्हा, अनिल कुमार पारस, सदानंद मंडल, जयप्रकाश मंडल तथा अरविंद कुमार का सक्रिय सहयोग बना रहा. मौक पर मुख्य रूप से आशा देवी, शिवानी देवी, पूनम देवी, लवली सिन्हा, रेखा मंडल, संगीता देवी उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें