अध्यात्म. भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में उमड़ी महिलाओं की भीड़
Advertisement
छह प्रश्नों के जवाब में ही समाहित है भागवत कथा
अध्यात्म. भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में उमड़ी महिलाओं की भीड़ रामपुर बस्ती स्थित मिडिल स्कूल शिवमंदिर के निकट हो रहा भागवत कथा का आयोजन राधे-राधे के बोल से चहुंओर गुंजायमान हो रहा था प्रवचन स्थल जमालपुर : रामपुर बस्ती स्थित मिडिल स्कूल शिवमंदिर के निकट चल रहे श्री भगवतकथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन आयोजन […]
रामपुर बस्ती स्थित मिडिल स्कूल शिवमंदिर के निकट हो रहा भागवत कथा का आयोजन
राधे-राधे के बोल से चहुंओर गुंजायमान हो रहा था प्रवचन स्थल
जमालपुर : रामपुर बस्ती स्थित मिडिल स्कूल शिवमंदिर के निकट चल रहे श्री भगवतकथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन आयोजन स्थल पर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. प्रवचनकर्ता राष्ट्रीय संत अनुराग जी महाराज ने आयोजन के दूसरे दिन महाभारत कथा के विभिन्न प्रसंगों का बड़े ही प्रभावकारी ढंग से प्रस्तुत किया.
उन्होंने कहा कि मात्र छह प्रश्नों के जवाब में ही वस्तुत: भागवत कथा छिपी हुई है. इस क्रम में उन्होंने सुकदेव जी के प्रसंग को अपनी विशेष शैली में सुनाया. महाभारत के कई प्रसंगों को उन्होंने इतने मार्मिक एवं मर्मस्पर्शी रूप से सुनाया कि धर्मप्रेमी श्रोता भावविभोर हो गये.
बीच-बीच में राधे-राधे के बोल पर महिलाएं अपने दोनों हाथों को उठा कर अपनी श्रद्धा को प्रकट करती रही. उन्होंने कहा कि वस्तुत: भागवत ध्यान ही हमें भवसागर से पार उतार सकता है. हमारे धर्मग्रंथ हमें एक संस्कृति की सीख देती है, जो आज प्रासंगिक है.
भागवत कथा के बीच भीष्म स्तुति एवं कुंती स्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दी. बाद में श्री सुखदेव जी की भव्य झांकी की प्रस्तुति भी की गई. इससे पहले उनका स्वागत अजय सिन्हा, प्रमिला देवी तथा चित्तरंजन मंडल, आशा देवी द्वारा किया गया. मौके पर सरिता सिन्हा, शिवानी देवी, अन्नपूर्णा देवी, रेखा, संगीता देवी, निशा, नूतन सिन्हा, शिवांगी, अमृता रंजन तथा श्वेता रंजन सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थी. कार्यक्रम के सफल संचालन में पारस डेकोरेटर के अनिल कुमार पारस, सदानंद मंडल, उत्तम सिन्हा, शशिभूषण, अरविंद कुमार, गुलशन, तथा चंदन कुमार का सक्रिय सहयोग रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement