36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन में खिली रहती है धूप, रात में सताती है कनकनी

मुंगेर : एक ओर जहां लोग दिन में खिली धूप का लुत्फ उठा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर रात में व्याप्त कनकनी से लोग सिहड़ने को विवश हैं. हालांकि गुरुवार को तापमान एक डिग्री सेल्सियस उपर चढ़ा़ जिसके कारण दिन में तो थोड़ी राहत थी, किंतु शाम होते ही कनकनी से लोगों के हाड़ कांपने […]

मुंगेर : एक ओर जहां लोग दिन में खिली धूप का लुत्फ उठा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर रात में व्याप्त कनकनी से लोग सिहड़ने को विवश हैं. हालांकि गुरुवार को तापमान एक डिग्री सेल्सियस उपर चढ़ा़ जिसके कारण दिन में तो थोड़ी राहत थी, किंतु शाम होते ही कनकनी से लोगों के हाड़ कांपने लगे़ आम जन कंबल, रजाई व अलाव के सेवन को विवश हो गये़

गुरुवार को पछुआ हवा में कुछ नरमी आ जाने से लोगों ने खिली धूप का जम कर लुत्फ उठाया़ सुबह से ही सूर्य की किरणें खिलने लगी़ जैसे-जैसे दिन बीतते गया, वैसे-वैसे धूप में गरमाहट आने लगी़ लोग खुली धूप में बैठना काफी पसंद कर रहे थे़ हालांकि दोपहर बाद से धीरे-धीरे धूप की गरमाहट में कमी आने लगी तथा शाम होते ही कनकनी ने अपना डेरा डाल दिया़
रात में कनकनी ने बढ़ाई परेशानी
सूर्यास्त के बाद कनकनी परवान चढ़ने लगी़ शरीर में गर्म कपड़े पहने हुए के बावजूद भी लोग कंबल व रजाई में लिपटने को आतुर हो गये़ कई जगहों पर तो लोग कनकनी से बचने के लिए अलाव सेकने में मशगूल थे़ वहीं किसान अपने मवेशियों को लेकर खासे चिंतित दिखे़ तबेले व गोहालों में भी मवेशियों को राहत पहुंचाने के लिए अलाव जलता पाया गया़ गुरुवार को अधिकतम तापमान 22 तथा
न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी़
अगले पांच दिनों का
संभावित तापमान
तिथि अधिकतम न्यूनतम
13 जनवरी 22 डिग्री से. 11 डिग्री से.
14 जनवरी 23 डिग्री से. 11 डिग्री से.
15 जनवरी 24 डिग्री से. 12 डिग्री से.
16 जनवरी 24 डिग्री से. 11 डिग्री से.
17 जनवरी 23 डिग्री से. 11 डिग्री से.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें