धरहरा : धरहरा थाना क्षेत्र के ईटवा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट में तीन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए धरहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले की जांच की जा रही है. बताया जाता है
कि ईटवा निवासी कपिल सिंह का पुत्र सीटो सिंह मोबाइल से अपने रिश्तेदार से बात कर रहा था कि अचानक पड़ोस के सुनील सिंह अपने परिजन के साथ पहुंचा और सीटो सिंह के साथ मारपीट करने लगा. सीटो सिंह के पिता कपिल के विरोध करने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के कपिल सिंह के खपरैल घर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घटना की सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की.