शव देखने उमड़ी ग्रामीणों की भीड़.
Advertisement
शीतलपुर बहियार में मिला महिला का शव
शव देखने उमड़ी ग्रामीणों की भीड़. कहीं अौर दुष्कर्म व हत्या कर यहां फेंके जाने की हो रही चर्चा तारापुर : तारापुर प्रखंड के पढ़भाड़ा पंचायत के गुरुग्राम गांव के समीप शीतलपुर बहियार के बगीचे में पेड़ के नीचे मंगलवार को एक अधेड़ महिला की लाश मिली. उसकी अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है. […]
कहीं अौर दुष्कर्म व हत्या कर यहां फेंके जाने की हो रही चर्चा
तारापुर : तारापुर प्रखंड के पढ़भाड़ा पंचायत के गुरुग्राम गांव के समीप शीतलपुर बहियार के बगीचे में पेड़ के नीचे मंगलवार को एक अधेड़ महिला की लाश मिली. उसकी अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है तथा मामले की छानबीन की जा रही. लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.
मंगलवार की सुबह जब स्थानीय लोग शौच करने एवं खेतीबारी को लेकर निकले तो देखा कि पेड़ के नीचे एक महिला का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. कुछ लोगों ने इसकी सूचना तारापुर पुलिस को दी. सूचना के लगभग एक घंटे बाद पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया.
स्थानीय लोगों ने महिला की पहचान करने का प्रयास किया. लेकिन पहचान नहीं हो सकी. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नही हो पायी है. शव के पास से एक पर्स मिला. जब उसे खोल कर देखा गया तो उसमें सिर्फ मेकअप का सामान था. न तो मोबाइल था और न ही किसी प्रकार का कोई पहचान पत्र. महिला के शरीर पर किसी प्रकार के जख्म का निशान भी नहीं था. इससे हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. लोगों का कहना है कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या कहीं अौर कर, यहां लाकर फेंक दिया गया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. महिला की शिनाख्त के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement