गिरफ्तार अपराधी के पास से दो पिस्टल व सात कारतूस बरामद
Advertisement
छिनतई को घूम रहे दो युवक हथियार के साथ धराये
गिरफ्तार अपराधी के पास से दो पिस्टल व सात कारतूस बरामद मुंगेर : मुंगेर शहर के बेकापुर विजय चौक के समीप छिनतई के फिराक में घूम रहे दो अपराधियों को पुलिस ने सोमवार की तड़के गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक नाइन एमएम का पिस्टल, एक देशी कट्टा एवं सात कारतूस […]
मुंगेर : मुंगेर शहर के बेकापुर विजय चौक के समीप छिनतई के फिराक में घूम रहे दो अपराधियों को पुलिस ने सोमवार की तड़के गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक नाइन एमएम का पिस्टल, एक देशी कट्टा एवं सात कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों से गहन पूछताछ की जा रही.
एसडीपीओ हरिशंकर कुमार ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सुबह-सबेरे उतरने वाले राहगीरों के साथ छिनतई की नीयत से दो अपराधी विजय चौक के समीप घूम रहे हैं. कोतवाली थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी के नेतृत्व में सुबह 3 बजे छापेमारी की. जहां दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया. तालाशी के क्रम में उसके पास से एक नाइन एमएम का पिस्टल, एक देशी कट्टा एवं सात जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधी शादीपुर छोटी काली स्थान निवासी
जीतु कुमार केशरी एवं गुलजार पोखर निवासी सन्नी कुमार है. उन्होंने बताया कि ये लोग हथियार का भय दिखा कर सुबह जमालपुर से आने वाले यात्रियों के साथ लूटपाट की योजना बना रखा था. लेकिन पुलिस ने घटना से पहले ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उसके गिरोह में और कौन-कौन से सदस्य है. इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. छापेमारी में अवर निरीक्षक रामेश्वर प्रसाद सहित कोतवाली के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement