शीतलहर. दिन भर िखली रही धूप, शाम होते ही कनकनी व कोहरे से परेशानी
Advertisement
आज हो सकती है हल्की बूंदाबांदी
शीतलहर. दिन भर िखली रही धूप, शाम होते ही कनकनी व कोहरे से परेशानी ठंड से न सिर्फ आम जन बल्कि मवेशी भी परेशान हैं, तापमान में और भी होगी गिरावट की संभावना है. मुंगेर : वैसे तो ठंड का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, पर शनिवार की दोपहर में खिली […]
ठंड से न सिर्फ आम जन बल्कि मवेशी भी परेशान हैं, तापमान में और भी होगी गिरावट की संभावना है.
मुंगेर : वैसे तो ठंड का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, पर शनिवार की दोपहर में खिली धूप से लोगों को काफी राहत मिली़ आमजनों ने खिली धूप का जम कर लुत्फ उठाया़ हालांकि शाम होते ही कनकनी और कोहरे का कहर फिर जारी हो गया़ इसके कारण लोग ठंड से बचने के लिए रजाई, कंबलों व अलाव के सहारे रात गुजारने पर विवश हो गये़ मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है़ इससे तापमान में और भी गिरावट हो सकती है़ दिन भर िखली रही धूप:
वैसे तो पिछले तीन दिनों से लोग भगवान भास्कर के दर्शन भी ठीक से नहीं कर पा रहे थे, पर शनिवार को दिन के 11 बजे से ही धूप पूरी तरह खिल गयी़ इसके कारण आमजनों ने खुले आसमान के नीचे आकर राहत की सांस ली़ धूप निकलने के बाद खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा.
कुहासे से वाहन चालकों को हो रही भारी परेशनी.
शनिवार को दिन में भले ही धूप खिली, लेकिन सुबह व शाम लोग ठिठुरते रहे. कनकनी व कोहरे के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा. शाम होने पर कई स्थानों पर लोग झुंड में बैठ कर अलाव के सेंकने में जुट गये़ ठंड से न सिर्फ आम जन बल्कि मवेशियों के भी हाड़ कांपने लगे हैं. शनिवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं कोहरे की कहर के आगे तो मानों वाहनों की रफ्तार पूरी तरह थम सी गयी़ कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक वैज्ञानिक मुकेश कुमार ने बताया कि रविवार को जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है़ इससे आने वाले दिनों में पारा और भी नीचे गिरने की संभावना है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement