Advertisement
हथियार के साथ गौरव गिरफ्तार
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने गौरव यादव व उसके साथी उमेश पासवान को गिरफ्तार किया. उनके पास से एक कट्टा व 11 कारतूस भी जब्त की. उनकी बाइक जब्त कर ली गयी. गौरव लखीसराय में भी वांछित है. मुंगेर/धरहरा : धरहरा प्रखंड की लड़ैयाटांड पुलिस ने शुक्रवार को कुख्यात अपराधी सुकेश उर्फ गौरव यादव […]
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने गौरव यादव व उसके साथी उमेश पासवान को गिरफ्तार किया. उनके पास से एक कट्टा व 11 कारतूस भी जब्त की. उनकी बाइक जब्त कर ली गयी. गौरव लखीसराय में भी वांछित है.
मुंगेर/धरहरा : धरहरा प्रखंड की लड़ैयाटांड पुलिस ने शुक्रवार को कुख्यात अपराधी सुकेश उर्फ गौरव यादव एवं उसके साथी उमेश पासवान को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से एक कट्टा एवं 11 कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार गौरव यादव लखीसराय जिले में हत्याकांड सहित आर्म्स एक्ट के मामले में पूर्व से आरोपित है. पुलिस इन गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी गौरव यादव अपने साथियों के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए मोटरसाइकिल से धरहरा थाना क्षेत्र में घूम रहा है.
लड़ैयाटांड ओपी प्रभारी अविनाश चंद्र एवं सहायत अवर निरीक्षक मनन कुमार ने मुरकट्टा स्थान एवं खजुरिया सड़क पर घेराबंदी की और इन दोनों अपराधियों को हथियार के साथ दबोच लिया. जब उसकी तालाशी ली गयी तो उसके पास से एक कट्टा व 11 कारतूस बरामद किया गया. साथ ही उसकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को भी जब्त कर ली. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धरहरा थाना क्षेत्र के घटवारी निवासी गौरव यादव उर्फ सुकेश यादव एवं लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के घोसपुर निवासी उमेश पासवान को गिरफ्तार किया गया है. गौरव के खिलाफ कजरा थाना में दो हत्या एवं एक आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. जबकि पीरी बाजार एवं अन्य थानों में आपराधिक मुकदमा दर्ज है. पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है.
मुंगेर. वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के चुरंबा ईदगाह मैदान के समीप पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया, जो अपने भाई की हत्या की फिराक में था. गिरफ्तार युवक रायसर निवासी मो खुर्शीद का पुत्र फैसल है. पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा एवं दो कारतूस बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चुरंबा ईदगाह मैदान के समीप एक युवक हथियार के साथ घूम रहा है, जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना पर वासुदेवपुर ओपी प्रभारी प्रियरंजन एवं कोतवाली थाना की अवर निरीक्षक शांता सुमन व पुलिस बल को छापेमारी में भेजा गया.
पुलिस ने ईदगाह मैदान से रायसर निवासी मो फैसल को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक कट्टा एवं दो कारतूस बरामद किया गया. फैसल का अपने बड़े भाई सद्दाम से झगड़ा हुआ था, जो ऑटो चलाता है. एक-दो बजे के बीच वह खाना खाने घर आता है. उसी को मारने के लिए फैसल पिस्तौल व कारतूस लेकर ईदगाह मैदान में इंतजार कर रहा था. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस कारण सद्दाम की जिंदगी बच गयी. इधर फैसल ने बताया कि वह पढ़ना चाहता था और बैंक की परीक्षा देने वाला था. लेकिन सद्दाम उससे काम कराता था. इसी आवेश में भाई से झगड़ा हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement