मुंगेर : मुंगेर शहर की दर्जन भर सड़कें पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और वर्षों से लोग गड्ढे में सड़क तलाशते चल रहे हैं. किंतु इसे ठीक करने में जिला प्रशासन व निगम प्रशासन पूरी तरह उदासीन है. एक ओर राज्य सरकार अपने सात निश्चय के माध्यम से गांव-गली में सड़क बना रही है तो दूसरी ओर मुंगेर शहर के मुख्य सड़कों की बदहाली से शहरवासी परेशान हैं. तभी तो बाध्य होकर विधायक को धरना देना पड़ा. मुंगेर शहर के डीजे कॉलेज रोड के अतिरिक्त कासिम बाजार थाना-हसनगंज पथ,
खोजा बाजार पथ, मकससपुर मुख्य पथ, 3 नंबर होते हुए मोगल बाजार-सुभाष चौक पथ, राइसर की स्थिति अत्यंत ही जर्जर है. इन पथों पर चलने में लोगों को काफी मुश्किल हो रही है. यदि थोड़ी सी भी बारिश हो जाती है तो परेशानी काफी बढ़ जाती. किंतु वर्षों से इन पथों के जीर्णोद्धार का कार्य नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण आम शहरी परेशान हैं. विदित हो कि मोगल बाजार के जर्जर पथ को लेकर स्थानीय मुहल्लेवासियों ने दुर्गापूजा के समय जगह-जगह सड़क जाम कर आगजनी किया और विरोध प्रदर्शन भी किया था. बावजूद सड़क में बीएमडब्लू का कार्य कराकर छोड़ दिया गया.