पहली जनवरी की सुबह में भी दोनों गुटों के बीच गोलीबारी हुई.
Advertisement
दो दिनों से हो रही गोलीबारी
पहली जनवरी की सुबह में भी दोनों गुटों के बीच गोलीबारी हुई. पिछले कुछ वर्षों से दोनों पक्षों में गोलीबारी होती रही है. मुंगेर : शहर के लालदरवाजा में पिछले दो दिनों से दो गुटों के बीच रूक-रूक कर गोलीबारी हो रही है. जिसके कारण उस क्षेत्र में दो गुटों में गैंगवार की संभावना बढ़ […]
पिछले कुछ वर्षों से दोनों पक्षों में गोलीबारी होती रही है.
मुंगेर : शहर के लालदरवाजा में पिछले दो दिनों से दो गुटों के बीच रूक-रूक कर गोलीबारी हो रही है. जिसके कारण उस क्षेत्र में दो गुटों में गैंगवार की संभावना बढ़ गयी है. अगर समय रहते पुलिस सचेत नहीं हुई तो कभी भी खूनी संघर्ष हो सकता है. इधर कोतवाली थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने गोलीबारी की घटना से इनकार किया है. प्राप्त समाचार के अनुसार आपसी वर्चस्व स्थापित करने को लेकर शनिवार की रात अपराधियों ने पांच-छह चक्र गोलियां चलायी. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
पहली जनवरी की सुबह में भी उन दोनों गुटों में गोलीबारी हुई. बताया जाता है कि पिछले कुछ वर्षों से दोनों पक्षों में गोलीबारी की घटना हो रही है. दोनों पक्ष के लोगों की छवि पहले से ही आपराधिक रहा है. माना जा रहा है कि क्षेत्र में आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर दो गुटों में गैंगवार हो रही है. क्योंकि दोनों पक्ष अपने-अपने उम्मीदवार खड़ा करने को लेकर पहले से ही क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करना चाहता है. कुछ माह पूर्व हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल भी हो गया था. इलाज के बाद उसकी जान बच पायी. तब से दोनों के बीच आपसी रंजिश चरम पर पहुंच गया है. पहली जनवरी को भी दोनों पक्ष में गोलीबारी हुई. टाइगर मोबाइल एवं लालदरवाजा टीओपी पुलिस ने वहां पहुंच कर स्थिति का जायजा भी लिया. समय रहते अगर कोतवाली थाना पुलिस सचेत नहीं होती है तो इस गैंगवार में खूनी परिणाम भी सामने आ सकता था. फिलहाल पुलिस पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement