28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

51 स्वयं सहायता समूह को मिला 26 लाख कैश क्रेडिट लिंकेज

मुंगेर : नगर निगम तथा बिहार ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय नगर भवन में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी जीविका मिशन के तहत 51 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 50 हजार रुपये प्रति समूह की दर से लगभग 26 लाख रुपये का कैश क्रेडिट लिंकेज प्रदान किया गया. साथ ही […]

मुंगेर : नगर निगम तथा बिहार ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय नगर भवन में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी जीविका मिशन के तहत 51 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 50 हजार रुपये प्रति समूह की दर से लगभग 26 लाख रुपये का कैश क्रेडिट लिंकेज प्रदान किया गया. साथ ही बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष अरविंद सिंह शेखावत एवं जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने स्वयं सहायता समूह की सरिता दीदी को माइक्रो एटीएम प्रदान किया.

जिलाधिकारी ने नोटबंदी के बाद कैशलेस सोसाइटी और डिजिटल ट्रांजेक्शन की उपयोगिता की चर्चा करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूहों के स्तर पर उद्यमिता का सराहनीय विकास हुआ है. क्योंकि परस्पर सभी सदस्य महिलाओं की जरुरतों तथा प्राथमिकताओं से वाकिफ होने के कारण उपलब्ध कोष के अधिकाधिक सदुपयोग कर पाती है. ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष अरविंद सिंह शेखावत ने कहा कि ग्रामीण विकास के क्षेत्र में तो बैंकों की भूमिका बहुआयामी रही है,
किन्तु शहरी क्षेत्र में गठित करीब 36 हजार स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लगभग चार लाख महिलाओं का प्रत्यक्ष सशक्तीकरण हुआ है. उन्होंने इस कार्य के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन और बैंक कर्मियों के योगदान के लिए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और स्वयं सहायता समूहों की लाभार्थी महिलाओं को बधाई दी. इस अवसर पर विधायक विजय कुमार विजय, सूचना एवं जनसंपर्क उपनिदेशक केके उपाध्याय, उपमहापौर बेबी चंकी, नगर आयुक्त एसके पाठक, ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक महेन्द्र चौधरी, मुख्य प्रबंधक पलल्व अग्रवाल, स्वयं सेवी संगठन एपीमास की परियोजना पदाधिकारी रेणु देवी, प्रबंधक अरविन्द चौधरी और अग्रणी बैंक प्रबंधक सर्वेश विजयंत मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें