धरहरा, हवेली खड़गपुर व ऋषिकुंड क्षेत्र में घट सकती है मुफस्सिल थाना क्षेत्रवाली घटना
Advertisement
पत्थर माफिया के सामने पुलिस बौनी साइड स्टोरी
धरहरा, हवेली खड़गपुर व ऋषिकुंड क्षेत्र में घट सकती है मुफस्सिल थाना क्षेत्रवाली घटना मुंगेर : पत्थर उत्खनन पर रोक के बावजूद मुंगेर में बड़े पैमाने पर पहाड़ों से पत्थर तोड़ने का सिलसिला जारी है. पत्थर माफिया का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि गुरुवार की अहले सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पीर पहाड़ के […]
मुंगेर : पत्थर उत्खनन पर रोक के बावजूद मुंगेर में बड़े पैमाने पर पहाड़ों से पत्थर तोड़ने का सिलसिला जारी है. पत्थर माफिया का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि गुरुवार की अहले सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पीर पहाड़ के समीप छापेमारी करने गयी एएसआइ तक को ट्रैक्टर से रौंद डाला. अगर पुलिस महकमा अब भी नहीं चेती तो धरहरा, हवेली खड़गपुर व ऋषिकुंड क्षेत्र में भी मुफस्सिल थाना वाली घटना की पुनरावृति हो सकती है. क्योंकि कई क्षेत्रों में पुलिस के मिलीभगत से ही पत्थर व मोरंग उत्खनन का कारोबार चल रहा है.
एएसआइ को रौंदा, पटना में चल रहा इलाज : गुरुवार की अहले सुबह लगभग 5 बजे मुफस्सिल थाना के एएसआइ जयप्रकाश राय, विनोद चौधरी एवं पांच अन्य जवान छापेमारी के लिए पीर पहाड़ पहुंचा. जहां पुलिस ने जब बोल्डर लदे ट्रैक्टर को रोका और जयप्रकाश राय ट्रैक्टर से चाबी निकालने लगा तो चालक ने वाहन को तेज रफ्तार से लेकर भागने का प्रयास किया. इसी में ट्रैक्टर की चपेट में आकर जयप्रकाश राय बुरी तरह घायल हो गया. ट्रैक्टर को पुलिस ने कुछ दूर पर पकड़ लिया. लेकिन चालक व मालिक भाग निकले.
नक्सली व पुलिस की है मिलीभगत : जहां जाने से पुलिस भी परहेज करती है. वहां रात के अंधेरे में पहाड़ों को तोड़ा जाता है. कहा जाता है कि पत्थर माफिया द्वारा नक्सलियों एवं पुलिस को मेल में लेकर यह धंधा किया जा रहा है. नक्सली एवं पुलिस को बंधी बंधायी रकम दी जाती है. पूर्व के वर्षों में धरहरा में एक पत्थर माफिया द्वारा रकम देने में आना कानी की गयी तो नक्सलियों द्वारा उस पत्थर व्यवसायी का अपहरण कर लिया गया था. जिसे बाद में एक लाख रुपये के भुगतान पर छोड़ा गया था. इतना ही नहीं हाल ही में धरहरा थाना पुलिस ने एक मोरंग लदा ट्रैक्टर को भी पकड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement