28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि अधिग्रहण को लेकर सर्वे पूरा, मुआवजे की मांग

बांक व शंकरपुर में सर्वे कार्य ठप, एनएचएआइ से 30 करोड़ मुआवजा का डिमांड मुंगेर : गंगा पुल को एनएच 80 से जोड़ने के लिए मुंगेर क्षेत्र में 48 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. पुल के एप्रोच पथ का एनएच मुंगेर क्षेत्र में जहां राष्ट्रीय उच्च पथ 80 से जुड़ेगा. वहीं बेगूसराय क्षेत्र […]

बांक व शंकरपुर में सर्वे कार्य ठप, एनएचएआइ से 30 करोड़ मुआवजा का डिमांड

मुंगेर : गंगा पुल को एनएच 80 से जोड़ने के लिए मुंगेर क्षेत्र में 48 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. पुल के एप्रोच पथ का एनएच मुंगेर क्षेत्र में जहां राष्ट्रीय उच्च पथ 80 से जुड़ेगा. वहीं बेगूसराय क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च पथ 31 से जुड़ेगा. यह पथ मुंगेर नगर निगम के दस वार्डों एवं 34 मौजा के गांवों से गुजरेगी. एनएचआइ द्वारा 9 किलोमीटर लंबी एप्रोच सड़क बनायी जायेगी. जिसे पुल से उतार कर सीधे एनएच में मिलाया जायेगा. शहरी क्षेत्र लालदरवाजा में 800 मीटर तक 60 मीटर चौड़ा जमीन अधिग्रहण किया जाना है. जबकि अन्य क्षेत्रों में 45 मीटर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. इस पथ में 20 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाना है.
यहां से गुजरेगी एप्रोच पथ
34 गांव होकर सड़क पुल का एप्रोच पथ गुजरेगी. जिसमें जानकीनगर, बनौधा, गुलालपुर, बांक, ताजपुर, दयानतनगर, लक्ष्मणपुर, सलेमपुर, कटरिया, मय, नंदलालपुर, चक मानसिंह, मीनाचक, शीतलपुर, मोजफरपुर कासिमपुर, हसन नगर, शंकरपुर, मुंगेर नगर निगम वार्ड संख्या 23 का चुरंबा, रायसर, वार्ड संख्या 19 का चुरंबा, रायसर, वार्ड संख्या 6 का श्यामपुर, चौखंडी, शेरपुर, केमखा, बांसगढ़ा, चंडीस्थान, बगचपड़ा, हरनाथपुर करारी, वासुदेवपुर, माधोकिता, वासुदेवपुर थाना नंबर 42, अमरपुर, जमालकिता, दुर्गापुर शामिल है.
30 करोड़ रुपये का किया डिमांड
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि नंदलालपुर मौजा, मय, चकमान सिंह, मीनाचक, शीतलपुर, जानकीनगर, बनोधा, बांक, दयानतनगर, एवं ताजपुर में भूमि सर्वें का कार्य संपन्न हो गया. इस भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजा की राशि संबंधित भूस्वामी को दिया जाना है. भूमि अधिग्रहण के लिए जिला से एनएचएआइ को पत्र भेज कर 30 करोड़ रूपया का डिमांड किया गया है. इन जमीन पर पेड़, मकान, चापकल कुछ भी नहीं है.
जमीन ट्रांसर्फर को लिखा पत्र
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने कहा कि सात मौजा के जमीन ट्रांसर्फर के लिए जिला द्वारा सरकार को पत्र भेजा गया है. एप्रोच पथ में आने वाले जो मौजा टोपोलेंड यानी गैर मजरुआ आम जमीन है. उसका ट्रांसर्फर नि:शुल्क होना है. इसमें दुर्गापुर, जमालकिता, अमरपुर, वासुदेवपुर, वासदेवपुर अराजी, हरनाथपुर करारी एवं माधेकिता है. जिला प्रशासन द्वारा इन जमीनों पर बसे लोगों से साक्ष्य मांगा गया था. क्योंकि कुछ लोगों ने दाबेदारी की थी कि इस जमीन का रसीद उनके नाम से कट रहा है. जब उनसें साक्ष्य मांगा गया तो किसी ने साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया. जिसके कारण डिमांड को खारिज कर दिया गया. अब सरकार को इस जमीन को ट्रांसर्फर के लिए लिखा गया है.
शंकरपुर व बांक में सर्वे कार्य ठप
भूमि सर्वे कार्य संपन्न होने के बाद इन क्षेत्रों में उन घरों का सर्वे किया जाना है जिन घरों का अधिग्रहण किया जायेगा. भवन निर्माण विभाग के अभियंता द्वारा सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया और 38 घरों का सर्वे भी किया. लेकिन शंकरपुर एवं बांक में ग्रामीणों ने सर्वे करने आये अधिकारियों को सर्वे करने से रोक दिया. जो अबतक ठप पड़ा हुआ है.
नहीं हुआ बगीचा व चापाकल का सर्वे
48.24 हेक्टेयर भूमि में पड़ने वाले बागीचा एवं चापाकल का सर्वे कार्य कराया जायेगा. बगीचा के सर्वे कार्य के लिए भू-अर्जन विभाग से जिला उद्यान विभाग एवं चापाकल सर्वे के लिए पीएचइडी विभाग को जिम्मेदारी दी गयी है. लेकिन अब तक सर्वे का कार्य नहीं हो पाया है. जिसके कारण भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई में विलंब हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें