27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्राइम एंड क्रिमनल ट्रैकिंग नेटवर्क से जुड़ेंगे थाने

मुंगेर : राज्य के पुलिस प्रमुख पीके ठाकुर ने क्राइम एंड क्रिमनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम को राज्य के नोटिफाइड थानों में लागू करने को लेकर पुलिस अधीक्षकों के साथ मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की. राज्य की ओर से एडीजी प्रीता वर्मा, एनसीआरबी के आइजी कमल किशोर व मुंगेर से पुलिस अधीक्षक […]

मुंगेर : राज्य के पुलिस प्रमुख पीके ठाकुर ने क्राइम एंड क्रिमनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम को राज्य के नोटिफाइड थानों में लागू करने को लेकर पुलिस अधीक्षकों के साथ मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की. राज्य की ओर से एडीजी प्रीता वर्मा, एनसीआरबी के आइजी कमल किशोर व मुंगेर से पुलिस अधीक्षक आशीष भारती मौजूद थे.

डीजीपी ने बताया कि राज्य के 894 नोटिफाइड थानों में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम) का काम अब अंतिम दौर में चल रहा है. उन्होंने इस कार्यप्रणाली के बारे में बताने के साथ ही पुलिस अधीक्षकों को कंप्यूटर फ्रेंडली बनने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में इन थानों में एक कमरा का निर्माण कराया जायेगा. जिसमें कंप्यूटर सेट के साथ ही एक जानकार भी दिये जायेंगे. उन्होंने बताया सीसीटीएनएस का उपयोग पुलिसिंग में काफी मददगार साबित होगा. जिले के किसी भी थाने में कोई एफआईआर दर्ज होती है तो उसका विस्तृत ब्योरा कुछ मिनट में ही एसडीपीओ,
एसपी, आईजी, डीजीपी कार्यालय सहित एनसीआरबी और गृह मंत्रालय तक पहुंच जाएगा. यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति को किसी मामले में पकड़ा जाता है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड को पता करना भी आसान होगा. वहीं देश के किसी भी हिस्से में चोरी व जब्त हुए वाहनों के बारे में भी जानकारी जुटाने में पुलिस को आसानी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें