वेल्डिंग ब्लॉक के कारण सवा घंटे फंसी रही डीआरएम की विशेष ट्रेन
Advertisement
डीआरएम का निरीक्षण, दो टीसी निलंबित
वेल्डिंग ब्लॉक के कारण सवा घंटे फंसी रही डीआरएम की विशेष ट्रेन जमालपुर : मालदा के रेल मंडल प्रबंधक मोहित सिन्हा ने सोमवार को जमालपुर-किऊल रेलखंड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इस रेलखंड की सुरक्षा व्यवस्था व यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. उनके साथ मुख्यालय मालदा के सभी शाखाओं के वरीय अधिकारी भी शामिल […]
जमालपुर : मालदा के रेल मंडल प्रबंधक मोहित सिन्हा ने सोमवार को जमालपुर-किऊल रेलखंड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इस रेलखंड की सुरक्षा व्यवस्था व यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. उनके साथ मुख्यालय मालदा के सभी शाखाओं के वरीय अधिकारी भी शामिल थे. डीआरएम अपनी विशेष ट्रेन से रविवार की मध्य रात्रि ही जमालपुर पहुंचे. प्रात: कड़ी ठंड के बावजूद उनकी टीम जमालपुर रेलवे स्टेशन का जायजा लेने निकल पड़ी. इस दौरान ईस्ट केबिन के पास देर तक वहां की रेल पटरी की जांच की. यह जांच की गयी कि वर्तमान रेल पटरी भारतीय रेलवे द्वारा मानक माप-दंड के अनुकूल है या नहीं.
डीआरएम का निरीक्षण…
अलबत्ता इस बारे में परिणाम की जानकारी नहीं दी गयी. उन्होंने प्लेटफॉर्म संख्या एक पर विगत लगभग तीन महीने से बंद पड़े पे एंड यूज टॉयलेट के बारे में एसएस से जानकारी ली तथा इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि भले ही टॉयलेट को तकनीकी कारणों से बंद कर दिया गया हो, परंतु यूरीनल को बंद करने का क्या औचित्य. उन्होंने अधिकारियों को वहां मूत्रालय को खोले जाने का आदेश दिया. हालांकि इस क्रम में एइएन हेमंत कुमार ने उन्हें बताया कि मामला पेचीदगी भरा है. डीआरएम ने बाद में पत्रकारों को बताया कि फिलहाल जमालपुर में बनने वाले दूसरे सुरंग की निविदा प्रक्रिया पूर्व रेलवे क मुख्यालय हावड़ा द्वारा तय किया जाना है. उन्होंने वाइ-लेग के बारे में बताया कि उस पर ट्रेन चलाये जाने के बारे में बात चल रही है. बाद में वे अपनी टीम के साथ स्पेशल ट्रेन से धनौरी रेलवे स्टेशन के लिए निकल पड़े.
अनुशासनहीनता के आरोप में गिरी गाज
अनुशासनहीनता के आरोप में जमालपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत दो टिकट कलेक्टरों को डीआरएम की टीम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. सीनियर डिवीजनल कॉमर्शियल मैनेजर नसीम जफर ने टीइ रघुवंश कुमार तथा सीनियर टीटीआइ निर्मल कुमार ओझा को निरीक्षण के दौरान निलंबित किया. पूछताछ काउंटर पर दोनों की तैनाती की गयी थी, परंतु डीविजन के सीनियर अधिकारियों के आगमन के बावजूद एक तो पूछताछ काउंटर पर कोई उपस्थित नहीं था, तो वे रेलवे द्वारा निर्धारित प्रोपर यूनिफॉर्म में भी नहीं थे. विदित हो कि जमालपुर रेलवे स्टेशन का पूछताछ कार्यालय भाड़े के कर्मचारियों के भरोसे चलता है. जिन टिकट कलेक्टर की यहां ड्यूटी लगती है वे गैर रेलकर्मी को यहां ड्यूटी पर बैठा देते हैं. यह सिलसिला वर्षों से जमालपुर स्टेशन में चल रहा है. इसकी जानकारी जमालपुर रेलवे स्टेशन के अधिकारियों से लेकर मालदा डिवीजन तक को है. जमालपुर स्टेशन की बदहाली यह है कि प्रवेश व निकास द्वार पर ट्रेनों के आवागमन के समय कभी कभार ही टिकट कलेक्टर नजर आते हैं.
रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करते डीआरएम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement