28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा के बीच वाहनों को पार कराया जा रहा गंगटा जंगल

मुंगेर : जमुई-हवेली खड़गपुर मुख्य मार्ग गंगटा जंगल में लगातार लूट व गोलीबारी की घटना लगातार हो रही है. इसके कारण यह मार्ग यात्रा के लिए खतरों से खाली नहीं रह गया है. सोमवार की सुबह व शाम में लूटपाट व एक यात्री को गोली मारने की घटना हुई तो पुलिस महकमा ने यात्रियों की […]

मुंगेर : जमुई-हवेली खड़गपुर मुख्य मार्ग गंगटा जंगल में लगातार लूट व गोलीबारी की घटना लगातार हो रही है. इसके कारण यह मार्ग यात्रा के लिए खतरों से खाली नहीं रह गया है. सोमवार की सुबह व शाम में लूटपाट व एक यात्री को गोली मारने की घटना हुई तो पुलिस महकमा ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर नयी योजना बनायी.

ज्ञात हो कि सोमवार को गंगटा जंगल में अहले सुबह अपराधियों ने दो दर्जन वाहनों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि उसी शाम अपराधियों ने पुन: लूट की घटना को अंजाम दे डाला. यह पहला मौका था कि एक दिन में दो बार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. वारदात से सबक लेते हुए पुलिस विभाग ने यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने के लिए विशेष रणनीति बनायी. इसके तहत सुबह व शाम में यात्री वाहनों को सुरक्षा चक्र के बीच गंगटा जंगल पार कराया जायेगा, जो मंगलवार की शाम से प्रारंभ कर दिया गया. मुंगेर जिला के गंगटा थाना व जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना को सुरक्षा का दायित्व सौंपा गया है.

गंगटा चौक एवं लक्ष्मीपुर जिनहरा मार्ग चौक के समीप वाहनों को एकत्रित किया जाता है. 10-15 वाहन जमा होने पर दोनों थाना आपस में सामंजस्य स्थापित कर वाहनों को लेकर चलते हैं. आगे-आगे पुलिस के वज्रवाहन व सुरक्षा जवान हथियार से लैस होकर चलते और पीछे-पीछे यात्री वाहन. सीमा पर पहुंच कर दोनों थाना पुन: अपने-अपने क्षेत्र से वाहनों को सुरक्षित पहुंचाती है.

कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि वाहनों को सुरक्षा चक्र के बीच पार कराया जा रहा है. गंगटा पुलिस को यह दायित्व दिया गया है. सुरक्षा में बीएमपी, सैफ, एसएसबी के जवान लगाये गये हैं. इसके साथ ही वज्रवाहन को भी लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें