तारापुर : तारापुर व हरपुर थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के कड़े रुख के बाद बालू माफियाओं पर नकेल कसने की कार्रवाई प्रारंभ की है. यूं तो पूर्व से स्थानीय थाना पुलिस की मिलीभगत से बालू का अवैध कारोबार संचालित होता रहा है. किंतु अब अवैध बालू उत्खनन व उसके ढुलाई के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गयी है. गुरुवार को तारापुर एवं हरपुर थाना पुलिस ने अलग-अलग छापेमारी में बालू लदे पांच ट्रैक्टर को जब्त किया. जिसमें हरपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में चार ट्रैक्टर जब्त किये गये तो तारापुर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने एक बालू लदे डंपर को जब्त किया.
Advertisement
तारापुर में अवैध बालू लदे पांच वाहन जब्त
तारापुर : तारापुर व हरपुर थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के कड़े रुख के बाद बालू माफियाओं पर नकेल कसने की कार्रवाई प्रारंभ की है. यूं तो पूर्व से स्थानीय थाना पुलिस की मिलीभगत से बालू का अवैध कारोबार संचालित होता रहा है. किंतु अब अवैध बालू उत्खनन व उसके ढुलाई के विरुद्ध […]
तारापुर एवं बांका के सीमावर्ती क्षेत्र में बदुआ नदी से बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध बालू उत्खनन से सरकार को करोड़ों रुपये की क्षति हो रही है. लेकिन वर्षों से अवैध उत्खनन का कार्य जारी है. यहां तक कि थाना के सामने से ट्रैक्टर व डंफर पर अवैध बालू भर कर ले जाया जाता है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है. लेकिन मुंगेर के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने अवैध बालू के कारोबार के विरुद्ध मुहिम छेड़ दिया है. फलत: थाना स्तर पर भी अब इसकी झलक दिखने लगी है. पुलिस अधीक्षक खुद लाल दरवाजा स्थित गंगा तट पर बालू के अवैध उत्खनन के विरुद्ध छापेमारी की थी. तारापुर, संग्रामपुर एवं हरपुर थाना पुलिस सड़क से गुजरने वाले ट्रैक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. इसी का परिणाम है कि गुरुवार को पांच वाहन को बालू लदे पकड़े गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement