27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिलीप झा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करेंगे अर्जी

लखनौर (मधुबनी) : आशुतोष महाराज के शरीर को मधुबनी लाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचेगा. इसके लिए खुद को महराज का बेटा बतानेवाले दिलीप झा दिल्ली पहुंच गये हैं. उनके साथ महाराज के पूर्व ड्राइवर पूरन सिंह भी हैं. वह बुधवार को मधुबनी पहुंचे थे. यहां से बुधवार की रात ही दोनों ट्रेन से दिल्ली […]

लखनौर (मधुबनी) : आशुतोष महाराज के शरीर को मधुबनी लाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचेगा. इसके लिए खुद को महराज का बेटा बतानेवाले दिलीप झा दिल्ली पहुंच गये हैं. उनके साथ महाराज के पूर्व ड्राइवर पूरन सिंह भी हैं. वह बुधवार को मधुबनी पहुंचे थे. यहां से बुधवार की रात ही दोनों ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुये.

सुप्रीम कोर्ट में दी जानेवाली अर्जी में महाराज के शरीर को वापस सौपने की मांग की जायेगी. साथ ही महाराज को लेकर जारी असमंजस से परदा उठाने की मांग भी दिलीप की ओर से होगी. दिल्ली पहुंचने के बाद दिलीप ने कहा, नूरमहल के कुछ लोग पंद्रह दिनों से महाराज के समाधि में लीन होने की बात कह कर देश व दुनिया को भ्रमित कर रहे हैं.

एक सप्ताह पूर्व ही डॉक्टरों ने उन्हें क्लिनिकली डेड घोषित कर दिया है़ ऐसे में संस्थान के लोगों की नियति व मंशा साफ हो चुकी है़ लगातार महाराज के पार्थिव शरीर की मांग उनके व परिवार की ओर की जाती रही है़ अब तक इसे हर स्तर पर अनसुना किया जाता रहा है़ लंबा समय बीत गया है़ यही वजह है कि अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जायेगा. इसके लिये वे दिल्ली में कानूनविदों से मशविरा कर पार्थिव शरीर की मांग के अलावे संस्थान के लोगो पर आस्था के नाम पर भ्रमित करने तथा महाराज की हत्या साजिश के तहत करने का मामला भी दर्ज कराया जायेगा़

महाराज के पूर्व ड्राइवर पूरन सिंह फिर कहा है, आशुतोष महाराज लखनौर के ही निवासी थ़े. संस्थान मे प्रवेश से पूर्व महाराज ने अपने परिचय में इसका उल्लेख किया था़ संभव है, संबंधित संचिका संस्थान में उपलब्ध हो, लेकिन मामले का खुलासा के बाद ऐसी संभावना है, महाराज की ओर से पूर्व में दी गयी लिखित जानकारियों को मिटा दिया गया हो.

पूरण सिंह का दावा है, महाराज को खत्म करने के लिए कुछ सालों से साजिश रची जा रही थी़ इसमें संस्थान के कई बड़े लोग शामिल हैं. अगर मामले की सीबीआइ अथवा अन्य सक्षम एजेंसी से केंद्र सरकार के माध्यम से जांच करायी जाये तो कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.

उन्होंने ये भी कहा, महाराज के समाधि में लीन होने की बात को पंद्रह दिन से अधिक हो चुका है. संस्थान के लोगों को सच्चाई को सामने लाना चाहिय़े. उनके शरीर को डीप फ्रीजर में रखकर समाधि के आस्था जैसे शब्द के सहारे मामले पर पर्दा डालने का काम किया जा रहा है़ महाराज के लाखों अनुयायी व शिष्य हैं, जिनके सामने समाधि जैसे शब्द को परोस कर संस्थान के लोग हकीकत को मिटा देना चाहते हैं.

अब मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दायर की जायेगी़ दिलीप के पारिवारिक सदस्य मोहन झा ने बताया है, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के लिए शनिवार को ही आवेदन दिया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें