मुंगेर : सिपाही को धक्का देकर कोतवाली थाना हाजत से रविवार को एक अपराधी फरार हो गया. पुलिस उसे मुख्य बाजार की सड़कों पर खेदाड़ा लेकिन अपराधी भागने में निकला. फरार अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली पुलिस दिन भर छापेमारी करती है. देर रात उसे फिर से गिरफ्तार कर िलया गया.
Advertisement
कोतवाली हाजत से फरार अपराधी देर शाम िगरफ्तार
मुंगेर : सिपाही को धक्का देकर कोतवाली थाना हाजत से रविवार को एक अपराधी फरार हो गया. पुलिस उसे मुख्य बाजार की सड़कों पर खेदाड़ा लेकिन अपराधी भागने में निकला. फरार अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली पुलिस दिन भर छापेमारी करती है. देर रात उसे फिर से गिरफ्तार कर िलया गया. जानकारी के अनुसार, […]
जानकारी के अनुसार, रविवार को बंगाल पुलिस एक मामले की छानबीन में कोतवाली थाना पहुंची. जिसके बाद कोतवाली तथा बंगाल पुलिस ने संयुक्त रुप से कटघर मोहल्ला निवासी राहुल कुमार के घर छापेमारी की. इस छापेमारी में तो राहुल कुमार नहीं मिला. लेकिन उसके घर से एक युवक को संदेह के आधार पर पकड़ा गया जो लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा मेदनीचौकी का रहने वाला रुपेश कुमार है. वह राहुल के घर में सोया हुआ था. पुलिस द्वारा राहुल की मां से पूछताछ किया तो उसने रूपेश को अपना भतीजा बताया़
इधर नाम-पता सुनते ही बंगाल पुलिस सकते में आ गयी. पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ प्रारंभ किया तो उसने बताया कि पश्चिम बंगाल के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अंडाल शाखा में 16 सितंबर 2016 को डकैती कांड में शामिल था. उस घटना में शामिल कई अन्य साथियों का भी उसने नाम बताया. पुलिस ने रूपेश को हाजत में बंद कर दिया और उसके बताये ठिकानों पर छापेमारी प्रारंभ कर दी. शाम लगभग 4 बजे रूपेश ने शौच जाने की इच्छा जतायी. इसके बाद कोतवाली थाना के सिपाही हाजत का गेट खोल कर रूपेश को हथकड़ी लगा रहा था. तभी उसने सिपाही को जोर से धक्का दिया. हाजत से निकला और मुख्य बाजार शीतला स्थान की ओर सरपट दौड़ लगा दी. पुलिस ने इंदिरा गांधी चौक तक उसका पीछा किया. लेकिन पुलिस अपराधी को पकड़ने में विफल रही. बाद में उसे पकड़ने के लिए दिन भर छापेमारी की गयी. देर रात उसे गिरफ्तार कर िलया गया.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि कोतवाली थानाध्यक्ष से रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. निलंबन के साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी चलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement