मुंगेर : केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में कड़े कानून बना कर परेशान करने के खिलाफ आइएमए के आह्वान पर आगामी 16 नवंबर को मुंगेर के सभी नर्सिंग होम व क्लिनिक बंद रहेगा. जबकि चिकित्सक समारणालय के समीप धरना पर बैठेंगे. आइएमए मुंगेर शाखा के सचिव डॉ दीपक कुमार ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार विभिन्न कानून के जरिये आधुनिक चिकित्सा शिक्षा, पद्धति एवं चिकित्सकों के सम्मान पर लगातार हमला किया जा रहा है.
आएमए मुख्यालय नई दिल्ली के आह्वान पर 16 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है. चिकित्सक आइएमए कार्यालय से जुलूस निकालेगा और समाहरणालय के समीप धरना पर बैठेंगे. उस दिन जिले के सभी क्लिनिक व नर्सिंग होम अपराह्न 2 बजे तक बंद रहेगा. उन्होंने चिकित्सकों से अपील किया कि वे इस कार्यक्रम में भाग ले कर अपने अधिकारों की रक्षा करें.