36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय-जय भैरवी असुर भयाउनि…

विद्यापति स्मृति पर्व समारोह आयोजित मुंगेर : नगर भवन में रविवार की शाम मैथिली परिषद मुंगेर की ओर से विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद‍्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त नवीन चंद्र झा, नगर आयुक्त डॉ श्यामल किशोर पाठक, सूचना एवं जनसंपर्क उपनिदेशक केके उपाध्याय ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम […]

विद्यापति स्मृति पर्व समारोह आयोजित

मुंगेर : नगर भवन में रविवार की शाम मैथिली परिषद मुंगेर की ओर से विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद‍्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त नवीन चंद्र झा, नगर आयुक्त डॉ श्यामल किशोर पाठक, सूचना एवं जनसंपर्क उपनिदेशक केके उपाध्याय ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध गीत जय-जय भैरवी असुर भयाविनी… वंदना से हुआ.
आकाशवाणी दरंभगा से आये कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. जिसमें मैथिली भाषा एवं विद्यापति की महिमा का बखान किया गया. आयुक्त नवीन चंद्र झा ने कहा कि विद्यापति हिंदी काव्य का शिखर कवियों में शुमार है. उनकी शिव भक्ति एवं राष्ट्रभक्ति की भावना सरस गीतों में सज कर युगों तक जन मानस को अह्लादित करता रहेगा. डॉ मृदुला झा ने कहा कि मैथिल भाषा सब जन मिट्ठा इस भाषा की मिठास के कारण विद्यापति जग विख्यात हुए.
जनसंपर्क उप निदेशक केके उपाध्याय ने विद्यापति के तीन शतकों की चर्चा करते हुए उसे उच्च कोटि के काव्य की पराकाष्ठा बताया. उन्होंने कहा कि विद्यापति की समर्पित भक्ति भावना के कारण भगवान शिव रूप बदल कर उनके घर में विराजमान हुए थे. नगर आयुक्त डॉ श्यामल किशोर पाठक ने विद्यापति के गीतों को अमर बताया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता यदुनंदन झा ने कहा कि मैथली भाषा एवं संस्कृति भारतीय स्मिता का मुख्य अंग है. इसके आकर्षण से बंधा होने के कारण मुंगेर सहित देश के विभिन्न भागों में विद्यापति की प्रासंगिता है. कार्यक्रम का संचालन सचिव अरविंद कुमार चौधरी कर रहे थे. जहां परिषद के सदस्यगण अमरेंद्र ठाकुर, उप सचिव नीरज कुमार पाठक, इंदु मिश्रा, मधुसूदन आत्मीय सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें