जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी दरियापुर इलाके में अज्ञात चोरों ने एक मकान का ताला तोड़ कर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया. मकान मालिक छठ पूजा में शामिल होने असरगंज गया था. जब वह बुधवार की देर शाम यहां पहुंचा तो उसे चोरी की घटना की जानकारी मिली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
समाचार के अनुसार पवन मंडल अपने ससुर के मकान में रह कर दुकानदारी करता है. उसका ससुर अपने पुत्र के साथ कहीं बाहर रहता है. पिछले दिनों वह असरगंज स्थित अपने घर पर छठ पूजा में शामिल होने के लिए गया हुआ था. इस बीच उसके मकान के वेंटिलेशन को उखाड़ कर अज्ञात चोरों ने मकान में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.