जमालपुर : जमालपुर जंकशन के पूर्वी केबीन के निकट ट्रेन से गिर कर मंगलवार की प्रात: एक महिला की मौत हो गयी. मृतक की पहचान आदर्श थाना जमालपुर के नया टोला केशोपुर निवासी बटेश्वर पासवान की पत्नी कृष्णा देवी (55) के रूप में की गयी है. रेल थाना द्वारा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया गया.
घटना के संबंध में रेल थानाध्यक्ष एसके मंडल ने बताया कि 53416 डाउन सवारी गाड़ी की चपेट में आ कर महिला की मौत हुई. मृतका के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की प्रात: वह अपनी बहन के घर भागलपुर जाने के लिए निकली थी. इस दौरान दुर्घटना घटित होने के बाद उन्हें इसके बारे में जानकारी मिली.