36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्था . धनतेरस पर उमड़ी खरीदारों की भीड़, बाजार में हुई धनवर्षा

मुंगेर : मुंगेर शहर के चौक बाजार, बेकापुर, पंडित दीनदयाल चौक, गांधी चौक, गुलजार पोखर में रात 10 बजे तक खरीदारी का सिलसिला चलता रहा. वैसे तो अन्य दिन बाजार की दुकानें 10 बजे दिन के बाद ही खुलती है. किंतु शुक्रवार को धनतेरस को लेकर सुबह 8 बजे तक सारे दुकान खुल चुके थे़ […]

मुंगेर : मुंगेर शहर के चौक बाजार, बेकापुर, पंडित दीनदयाल चौक, गांधी चौक, गुलजार पोखर में रात 10 बजे तक खरीदारी का सिलसिला चलता रहा. वैसे तो अन्य दिन बाजार की दुकानें 10 बजे दिन के बाद ही खुलती है. किंतु शुक्रवार को धनतेरस को लेकर सुबह 8 बजे तक सारे दुकान खुल चुके थे़ इतना ही नहीं दुकानों को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया था. ताकि ग्राहक उस दुकान में ही खरीदारी करें. जितनी उत्सुकता दुकानदारों में सामान को बेचने के लिए बनी हुई थी, उससे कहीं अधिक उत्सुक खरीदार नजर आ रहे थे़ शाम होते-होते मुंगेर शहर के राजीव गांधी चौक से लेकर गांधी चौक तक खरीदारों की ऐसी भीड़ उमड़ी की पूरे बाजार में रेलमपेल की स्थिति रही. कोई चमचमाते बरतन खरीद रहे थे तो कोई फ्रीज-वाशिंग मशीन को ठेला पर लदवा रहे थे. इस बार बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स की बिक्री भी काफी हुई.

15 सौ रुपये तक बिके चांदी के सिक्के. धनतेरस पर धातु की खरीदारी शुभ फलदायी होता है़ जिसको लेकर आभूषणों के दुकानों पर सुबह से लेकर देर शाम तक भीड़ लगी रही़ महिलाएं जहां गले का सेट, कान की बाली, नोजपिन व पायल खरीद रही रही थी, वहीं पुरुष अंगूठी व चेन की खरीदारी में मसगूल थे. कई लोग चांदी के सिक्के की खरीदारी में काफी उत्साहित थे़ अलग-अलग दुकानों में चांदी के सिक्के की कीमत में भी अंतर पाया गया़ जो 800 रुपये से 1500 रुपये तक थे़ हालांकि अंग्रेजी शासन काल के दौरान बनी महारानी विक्टोरिया के चित्र वाले सिक्के 1200-1500 रुपये में बिके़ ज्वेलरी सुशांत कुमार डे ने बताया कि इस बार धनतेरस का बाजार काफी अच्छा रहा. लोगों ने जमकर चांदी के सिक्के व जेवरात की खरीदारी की.

एलइडी टीवी व फ्रीज का दिखा क्रेज

इलेक्ट्रॉनिक सामानों की यदि बात की जाये ग्राहकों में सबसे अधिक क्रेज एलइडी टीवी तथा फ्रीज की खरीदारी में दिखी़ लोग जहां बड़ी-बड़ी एलइडी टीवी को जहां अधिक पसंद कर रहे थे, वहीं डबल डोर वाले फ्रीज भी खरीदारों को काफी भा रहे थे़ हालांकि वासिंग मशीन, एसी, रूम हीटर, होम थ्येटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी जम कर खरीदारी हुई़

डिनर सेट व स्टील बरतनों का रहा डिमांड. धनतेरस पर यदि बर्तन के कारोबार की बात की जाये, तो खरीदारी के लिए सबसे अधिक बर्तनों के दुकान पर ही खरीदारों की भीड़ रही. जहां डिनर सेट व स्टीली बर्तनों का भारी डिमांड था़ वहीं कई लोग धनतेरस की कटसी निभाने के लिए स्टील के ग्लास, कटोरी, प्लेट व चम्मच की खरीदारी पर भी बड़े खरीदार के तरह ही काफी खुश नजर आये़

वाहनों की भी हुई धमाकेदार बिक्री . अन्य सामग्री के तरह धनतेरस पर वाहनों की भी धमाकेदार बिक्री हुई़ जिसमें सबसे अधिक बाइक की खरीदारी हुई़ शहर के अलग-अलग शो रूम में नये- नये लेटेस्ट डिजाइन के बाइकों ने खरीदारों का मन मोह लिया़ युवा वर्ग ने जहां तेज रफ्तार वाले स्पोर्ट्स बाइक को पसंद किया, वहीं युवतियां व महिलाओं ने जम कर स्कूटी खरीदी. मुंगेर शहर के विभिन्न बाइक के शोरूम में सुबह से लेकर शाम तक भीड़ रही. शोरूम संचालक भी धनतेरस पर अपनी विशेष तैयारी कर रखा था. बताया जाता है कि हीरो कंपनी के पैशन प्रो, आइ स्मार्ट, ग्लैमर, स्पलेंडर प्रो का जहां डिमांड रहा. वहीं होंडा में साइन, ड्रीम युगा, लिवो, यूनीकॉर्न तथा बजाज में पल्सर, डिस्कवर, विक्रांता की जमकर बिक्री हुई. साथ ही टीवीएस के अपाची एवं स्पोर्ट का डिमांड रहा.

दिन भर बनी रही जाम की स्थिति

धनतेरस का त्योहार हो और शहर की सड़कों पर जाम न लगे ऐसा तो हो ही नहीं सकता़ शहर के एक नंबर ट्रैफिक से लेकर पूरबसराय तक की सड़कें भी फुटपाथी दुकानों में तब्दील था. फलत: वाहनों का गुजरना तो दूर लोगों को पैदल चल कर सौ मीटर की दूरी तय करने में आधे घंटे का समय लग रहा था़ वहीं वाहनों का दबाव काफी बढ़ने के कारण कोतवाली-नीलम सिनेमा रोड तथा गोला रोड में भी दिन भर जाम की समस्या बनी रही़ जिसके कारण वाहन चालकों के साथ- साथ आम राहगीरों को भी खासे परेशानियों का सामना करना पड़ा़

धनतेरस ने लगाया ठेला चालकों का जुगाड़ . धनतेरस पर न सिर्फ अलग-अलग व्यावसाय के दुकानदार ही मालामाल हुए, बल्कि ठेला चालकों का भी भरपूर जुगाड़ बन गया़ खास कर इलेक्ट्रॉनिक दुकानों के समीप ठेला चालक देर रात तक जमे रहे़ एक खरीदार के सामान को उसके घर तक पहुंचा कर वापस लौटने से पहले ही उसे अन्य दो- तीन खरीदारों के सामान की डिलेवरी का आर्डर मिल जाता था़ जिसके कारण ठेला चालकों ने किराये में तीन से चार गुणा तक का इजाफा कर दिया़ ठेला चालक लल्लूपोखर निवासी गोरे लाल ने बताया कि साल में एक बार धनतेरस के दिन ही उसे सबसे अधिक खुशी मिलती है, इस दिन के कमाई से ही वह दीपावली और छठ का त्योहार मनाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें