तारापुर : तारापुर थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है जो आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है. तारापुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग में बुधवार को गंगटी नदी के समीप हथियारबंद अपराधियों ने एक फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक से 79 हजार रुपये नकद, टेब व सोलर प्लेट लूट लिया.
Advertisement
फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक से 79 हजार की लूट
तारापुर : तारापुर थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है जो आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है. तारापुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग में बुधवार को गंगटी नदी के समीप हथियारबंद अपराधियों ने एक फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक से 79 हजार रुपये नकद, टेब व सोलर […]
इस मामले में शाखा प्रबंधक नृपेंद्र कुमार ने गुरुवार को तारापुर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. प्राप्त समाचार के अनुसार भारत फाइनेंस इन्क्लूसन लिमिटेड के शाखा प्रबंधक नृपेन्द्र कुमार बुधवार को खड़गपुर ग्रुप से कलेक्शन कर तारापुर लौट रहा था. इसी दौरान जब वह गंगटी नदी के किनारे चार माइल के समीप पहुंचा तो उनकी मोटर साइकिल को ओवरटेक कर एक मोटर साइकिल सामने आकर रोक दिया.
नृपेंद्र के रुकते ही मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने उसे पिस्तौल सटा दिया. अपराधियों ने 79 हजार रुपये नकद, टेब व सोलर प्लेट लूट लिया. अपराधियों ने उनके मोटर साइकिल की चाभी भी ले लिया. नृपेंद्र ने बताया कि जिस मोटर साइकिल से अपराधी आया था उसके नंबर प्लेट पर बीआर-238 मात्र लिखा हुआ था. अन्य जगह अंकित शब्द मिटा हुआ था.
विदित हो कि इसी वर्ष जनवरी माह में कंपनी के तारापुर मोहनगंज स्थित शाखा के लॉकर से तीन लाख 25 हजार की चोरी हुई थी. जिसमें पुलिस अबतक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. उस घटना के बाद तत्कालीन शाखा प्रबंधक को हटा कर फरवरी 2016 में नृपेन्द्र कुमार को नया शाखा प्रबंधक बनाया गया था. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज
गंगटी नदी के किनारे प्रबंधक की बाइक को बदमाशों ने रोका और पिस्तौल सटा कर लूटा सामान.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement