उड़ीसा में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे प्रथम सफल प्रतिभागी
Advertisement
क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में रांची चैंपियन
उड़ीसा में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे प्रथम सफल प्रतिभागी मुंगेर : विद्या भारती उत्तर-पूर्व क्षेत्र के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज में चल रहे 29 वां क्षेत्रीय खेलकूद (एथलेटिक्स) प्रतियोगिता सोमवार को सम्पन्न हो गया. इस प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन विद्या विकास समिति हिनू रांची रहा. जबकि भारती शिक्षा समिति […]
मुंगेर : विद्या भारती उत्तर-पूर्व क्षेत्र के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज में चल रहे 29 वां क्षेत्रीय खेलकूद (एथलेटिक्स) प्रतियोगिता सोमवार को सम्पन्न हो गया. इस प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन विद्या विकास समिति हिनू रांची रहा. जबकि भारती शिक्षा समिति कदमकुआ पटना उपविजेता रहा. समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सार्जेंट अरविंद कुमार शर्मा, विद्या भारती उत्तर-पूर्व क्षेत्र के मंत्री कमल किशोर सिन्हा, भारती शिक्षा समिति सचिव अमरनाथ प्रसाद, अध्यक्ष निर्मल कुमार जालान, विभाग संरक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
पुलिस लाईन मैदान में आयोजित 3000 मीटर पैदल चाल एवं बांस कूद की प्रतियोगिता क्षेत्रीय सह शारीरिक प्रमुख मोती लाल अग्रवाल एवं सह प्रमुख ब्रह्मदेव प्रसाद के निर्देशन में प्रारंभ हुआ. जिसमें विद्या भारती उत्तर-पूर्व क्षेत्र से बिहार-झारखंड के बाल वर्ग अंडर 17 एवं किशोर वर्ग अंडर 19 में कुल 267 भैया-बहनों ने भाग लिया.
सफल प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार किशनगंज के विष्णु हेम्ब्रम को दिया गया. बाल एवं किशोर वर्ग में प्रथम स्थान विद्या विकास समिति झारखंड, द्वितीय स्थान भारती शिक्षा समिति, पटना एवं तृतीय स्थान पर लोक शिक्षा समिति उत्तर बिहार रहा.
इस अवसर पर भारती शिक्षा समिति द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका ‘अर्चना’ का विमोचन किया गया. मुख्य अतिथि सार्जेन्ट मेजर ने कहा कि खेल में कोई हारता नहीं है, जीत सबों की होती है. अगर कोई कमी रह गई है तो उसे अवश्य दूर करना चाहिए. आगत अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्या कीर्ति रश्मि ने किया. मौके पर प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, विभाग प्रमुख राजेश कुमार रंजन, बजरंगी प्रसाद, किशोर पंडित, रमेश चंद्र द्विवेदी, उपप्रधानाचार्य उज्जवल किशोर सिन्हा, नरेश कुमार पहुजा सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement