महिलाओं के साथ किया अभद्र व्यवहार
Advertisement
वारंट किसी का, पुलिस दीवार फांद कर घुस गयी दूसरे के घर
महिलाओं के साथ किया अभद्र व्यवहार मुंगेर : आरपीएफ व धरहरा थाना पुलिस के कारनामे से शनिवार को सारोबाग में एक संभ्रांत परिवार काफी आहत हुआ. घर की महिला जहां फफक कर रो पड़ी, वहीं घर के युवा को पुलिस की बदसलुकी झेलनी पड़ी. इस परिवार की गलती सिर्फ इतनी थी कि सर्च करने आये […]
मुंगेर : आरपीएफ व धरहरा थाना पुलिस के कारनामे से शनिवार को सारोबाग में एक संभ्रांत परिवार काफी आहत हुआ. घर की महिला जहां फफक कर रो पड़ी, वहीं घर के युवा को पुलिस की बदसलुकी झेलनी पड़ी. इस परिवार की गलती सिर्फ इतनी थी कि सर्च करने आये आरपीएफ व धरहरा थाना पुलिस से वारंट दिखाने को कहा. फिर क्या था पुलिस घर के पिछले दीवार से फांद कर घूस गयी और सर्च अभियान चलाया. ग्रामीणों ने पुलिस को घेरा तो पता चला कि वारंट किसी अन्य के नाम से जारी था और घूस गये दूसरे गांव के घर में. ग्रामीणों के आक्रोश और वारंट की सत्यता जानने के बाद आरपीएफ ने लिखित में गलती को स्वीकार की.
आरपीएफ पोस्ट जमालपुर के अनि आरसी जोशी, धरहरा थाना के अनि अशोक पासवान दलबल के साथ सारोबाग पहुंचे. पुलिस दल सूर्यानंद प्रसाद साह के घर में घुस कर सर्च अभियान चलाना चाहा. इसका सूर्यानंद के परिजनों ने विरोध किया और पहले सर्च वारंट दिखाने को कहा. इस पर पुलिस पिछली दीवार से सीढ़ी लगा कर घर में घुस आयी.
लगाया आरोप: सूर्यानंद का पुत्र संजीत कुमार, कुलदीप कुमार ने बताया कि मेरा परिवार काफी प्रतिष्ठित है और मेरे पिता खगड़िया में बरतन बनाने का उद्योग चलाते हैं. आज तक किसी प्रकार का मेरे पिता या घरवालों पर मामला दर्ज नहीं है. बावजूद पुलिस जबरन घर के पिछले हिस्से का दीवार फांद कर घुस आयी. जबकि पिछला दरवाजा भी तोड़ दिया. घर में घूसने के साथ ही पुलिस कर्मी गाली-गलौज करने लगे और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया. विरोध करने पर हमलोगों के साथ भी दुर्व्यवहार किया. घर में जब किसी प्रकार का गैर कानूनी समान नहीं मिला तो वे लोग बाहर निकल गये.
आरपीएफ ने स्वीकारी गलती: ग्रामीणों और घर वाले वारंट दिखाने पर जब अड़ गये तो आरपीएफ ने वारंट की प्रति निकाली. तब पुलिस को अपनी गलती का एहसास हुआ. वारंट में धरहरा थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव निवासी सूरज गुप्ता के गोदाम एवं दुकान का सर्च करना था, पर पुलिस सारोबाग गांव निवासी सूर्यानंद प्रसाद साह के घर घुस गयी. पता व नाम दोनों भिन्न था लेकिन पुलिस ने छापेमारी की. ग्रामीणों ने दरियापुर गांव के समीप पुलिस का घेराव किया. इस दौरान आरपीएफ पोस्ट जमालपुर के अनि आरसी जोशी ने लिखित रूप से गलती स्वीकार की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement