मुंगेर : दुर्गापूजा के परवान के साथ ही मुंगेर में प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल की धूम मची है. शॉपिंग फेस्टिवल के पार्टनर दुकानों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. महासप्तमी पर प्रभात खबर का उपहार पाने के लिए मिठाई दुकान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, रेस्टोरेंट, कंप्यूटर व ज्वेलरी एवं जेनरल स्टोर के दुकानों में उपभोक्ताओं ने जमकर खरीदारी की. जहां न्यूनतम 200 रुपये की खरीदारी कर उपभोक्ता इस योजना में शामिल हो रहे हैं. शहर के नगर भवन रोड स्थित क्वालिटी स्वीट्स में शनिवार को ग्राहकों की भारी भीड़ रही.
क्वालिटी स्वीट्स के संचालक राहुल गुप्ता ने बताया कि पिछले दो दशक से गुणवत्तापूर्ण मिष्ठान के लिए यह दुकान प्रसिद्ध रहा है. साथ ही शहर के बेकापुर स्थित श्री वस्त्रालय में ग्राहकों की भारी भीड़ रही. बड़ा बाजार स्थित फैंसी जेवर के निर्माता व विक्रेता षोडशी ज्वेलर्स में भी काफी भीड़ रही. वहीं हरि इलेक्ट्रॉनिक्स, मुंगेर इलेक्ट्रिक हाउस, मुंगेर म्यूजिकल स्टोर, राजीव गांधी चौक स्थित मे अनुपम जेनरल स्टोर, आजाद चौक स्थित घराना स्टोर, शिवाजी चौक स्थित पेरीफेरल प्वाइंट, दावत रेस्टोरेंट, बेकापुर स्थित लखीसराय नारायण डे की दुकान में भी ग्राहकों की भीड़ लग रही.