21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़गपुर में डूबने से दो बच्चों की मौत, मातम

हवेली खड़गपुर . खड़गपुर प्रखंड में दो अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को डूबने से एक बालक व एक बालिका की मौत हो गयी. पुत्र की दीर्घायु के लिए होने वाले व्रत जिउतिया के मौके पर हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है. वहीं दोनों परिवार में कोहराम मच गया है. बताया […]

हवेली खड़गपुर . खड़गपुर प्रखंड में दो अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को डूबने से एक बालक व एक बालिका की मौत हो गयी. पुत्र की दीर्घायु के लिए होने वाले व्रत जिउतिया के मौके पर हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है. वहीं दोनों परिवार में कोहराम मच गया है.
बताया जाता है कि प्रखंड के रमनकाबाद पूर्वी पंचायत के खैरा गांव में जिउतिया त्योहार पर मां के साथ स्नान करने गई सात वर्षीय बालिका की मौत डंगरी नदी में डूबने से हो गयी. बालिका की मौत के बाद घर मे मातम छा गया. जानकारी के अनुसार गुरुवार को खैरा ग्रामवासी धीरो मंडल की पुत्री कोमल कुमारी अपनी मां के साथ डंगरी नदी में स्नान करने गयी. जहां वह गहरे पानी में चली गयी और उसकी मौत हो गयी. काफी खोजबीन के बाद शुक्रवार को शव बरामद हुआ. कोमल के मृत्यु की खबर पर पूरा गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. रमनकाबाद पूर्वी पंचायत के मुखिया द्वारिका बिन्द ने कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दाह संस्कार के लिए परिजनों को दिया.
इधर हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के खड़गपुर झील में एक बालक की नहाने के दौरान फिसल कर गिरने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बनवर्षा गांव निवासी वीरेन्द्र कुमार का पुत्र आर्यन कुमार जब नहाने के लिये खड़गपुर झील गया था. तभी अचानक गहरे पानी में पांव फिसलने के कारण वह डूब गया़ आनन-फानन में आसपास के लोगों के द्वारा डूबे बालक को झील से निकाला गया और स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें