28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमियोपैथिक क्लिनिक व दवा दुकानों के शटर नहीं खुले

मुंगेर : बिहार सरकार की नई उत्पाद नीति के विरोध में मुंगेर जिले के सभी होमियोपैथिक क्लिनिक व दवा की दुकान सोमवार को बंद रही, जबकि शहर के अधिकांश होमियोपैथ चिकित्सक व दुकान पटना के आयोजित विरोध प्रदर्शन में भाग लिया. मुंगेर होमियोपैथिक चिकित्सक एसोसिएशन द्वारा पूर्व निर्धारित हड़ताल को लेकर होमियोपैथिक दवा की दुकान […]

मुंगेर : बिहार सरकार की नई उत्पाद नीति के विरोध में मुंगेर जिले के सभी होमियोपैथिक क्लिनिक व दवा की दुकान सोमवार को बंद रही, जबकि शहर के अधिकांश होमियोपैथ चिकित्सक व दुकान पटना के आयोजित विरोध प्रदर्शन में भाग लिया. मुंगेर होमियोपैथिक चिकित्सक एसोसिएशन द्वारा पूर्व निर्धारित हड़ताल को लेकर होमियोपैथिक दवा की दुकान व क्लिनिक बंद रहा.

इसके कारण होमियोपैथिक इलाज कराने वाले रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. एसोसिएशन द्वारा कहा गया कि सरकार के पूर्ण शराबबंदी का हम होमियोपैथ से जुड़े सभी लोग स्वागत करते है, लेकिन शराबबंदी की आड़ में एक साजिश के तहत होमियोपैथिक दुकानदार व चिकित्सक को परेशान किया जा रहा है.

अल्कोहल होमियोपैथ इलाज में प्रयोग किया जाता है. लेकिन शराबबंदी को लेकर जो अल्कोहल नीति व लाइसेंसिंग व्यवस्था की गयी है वह होमियोपैथ चिकित्सा पद्धति को बंद करने वाली है. नीति की आड़ में हाल ही में भागलपुर में विनय होमियोपैथ दुकान संचालक को अल्कोहल नीति के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. इस तरह की कार्रवाई पूरे बिहार में हो रही है. जिसका होमियोपैथ संघ विरोध कर रही है. अगर सरकार ने नीति में बदलाव कर होमियोपैथ जगत को राहत नहीं दिया तो आंदोलन जारी रहेगा. इधर दर्जन भर होमियोपैथ चिकित्सक व दवा दुकानदार पटना में आयोजित प्रदर्शन में भाग लेकर अपनी मांगों को रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें