27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहत शिविरों का प्रभारी मंत्री ने लिया जायजा

मुंगेर / बरियारपुर : एचइडी मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने गुरुवार को विभिन्न राहत शिविरों का निरीक्षण किया. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को दिये जा रहे भोजन एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे राहत सामग्री वितरण की समीक्षा की. साथ ही राहत केंद्र पर स्वास्थ्य के पुख्ता इंतजाम करने एवं ब्लिचिंग पाउडर […]

मुंगेर / बरियारपुर : एचइडी मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने गुरुवार को विभिन्न राहत शिविरों का निरीक्षण किया. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को दिये जा रहे भोजन एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे राहत सामग्री वितरण की समीक्षा की. साथ ही राहत केंद्र पर स्वास्थ्य के पुख्ता इंतजाम करने एवं ब्लिचिंग पाउडर के छिड़काव करने व सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान विधायक विजय कुमार विजय, एमएलसी तनवीर अख्तर, जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सौरभ निधि सहित अन्य अधिकारी व महागंठबंधन के नेता मौजूद थे.

प्रभारी मंत्री ने शहर के टाउन स्कूल, जिला स्कूल, नंदकुमार स्कूल बरियारपुर प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय नाथ टोला गांधीपुर, पंचायत भवन बरियारपुर उत्तरी में बनाये गये राहत शिविर का निरीक्षण किया. बरियारपुर के राहत शिविर में रह रहे बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है. कहीं-कहीं नाम मात्र का छिड़काव कर कोरम पूरा किया जा रहा है.
मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए जो भोजन तैयार किया जा रहा है. उसमें गुणवत्ता का ख्याल रखा जाय. सभी राहत शिविरों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जाय. फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर में चलाये जा रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर का भी मंत्री ने निरीक्षण किया. जहां नवजात को जन्म देने वाली माता रूबी देवी एवं क्रांति देवी को 10 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. एनएच 80 पर शरण लिये हुए बाढ़ पीड़ितों से भी जगह-जगह रुक-रुक कर मिले और उनकी समस्याओं से रु-ब-रु हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें