बैंक में मोबाइल रिसीव करने पर व्यवसायी से गाली-गलौज
Advertisement
दारोगा पर मामला दायर
बैंक में मोबाइल रिसीव करने पर व्यवसायी से गाली-गलौज शहर के नीलम रोड स्थित इलाहाबाद बैंक में दारोगा नौशाद अहमद ने अधिक सख्ती दिखा दी. मोबाइल से बात करने पर एक व्यवसायी से धक्का-मुक्की की. उसे थाना भी ले गये. ये आरोप लगाते हुए व्यवसायी देव प्रकाश ने न्यायालय में मामला दर्ज कराया है. मुंगेर […]
शहर के नीलम रोड स्थित इलाहाबाद बैंक में दारोगा नौशाद अहमद ने अधिक सख्ती दिखा दी. मोबाइल से बात करने पर एक व्यवसायी से धक्का-मुक्की की. उसे थाना भी ले गये. ये आरोप लगाते हुए व्यवसायी देव प्रकाश ने न्यायालय में मामला दर्ज कराया है.
मुंगेर : रदी का खौफ अपराधियों पर भले ही मुंगेर में नहीं दिख रहा हो लेकिन आम शहरी पर वरदी का रौब दिखाने में पुलिस पदाधिकारी नहीं चूकते. यहां तक कि कई मामलों को अपनी प्रतिष्ठा बनाकर पुलिसिया तांडव भी करने लगते हैं. मंगलवार को शहर के नीलम रोड स्थित इलाहाबाद बैंक में शहर के एक प्रतिष्ठित युवा व्यवसायी देव प्रकाश के साथ एक दारोगा नौशाद अहमद ने इसलिए गाली गलौज व धक्का-मुक्की की कि देव प्रकाश बैंक परिसर में ही मोबाइल रिसीव कर लिया. हद तो यह हो गयी कि उसे धक्का-मुक्की करते हुए पूरबसराय ओपी भी ले जाया गया.
किंतु ओपी प्रभारी ने पूरे मामले को समझते हुए व्यवसायी को वापस भेज दिया. इस मामले को लेकर देव प्रकाश ने गुरुवार को मुंगेर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में एक परिवाद पत्र दायर किया है. जिसमें पूरबसराय ओपी में पदस्थापित अवर निरीक्षक नौशाद अहमद सहित तीन अन्य आरक्षी को अभियुक्त बनाया गया है. न्यायालय में दायर वाद में कहा गया है कि व्यवसायी देव प्रकाश जब बैंक परिसर में दारोगा द्वारा गाली-गलौज व धक्का-मुक्की किया जा रहा
था तो बैंक के शाखा प्रबंधक ओंकार नाथ अर्पण ने पुलिस अवर निरीक्षक को व्यवसायी के साथ ऐसा नहीं करने को कहा और यह भी बताया कि देव प्रकाश बैंक के अच्छे ग्राहक हैं और इनका व्यवहार भी सौहार्दपूर्ण रहा है. बावजूद उसे खींच कर पूरबसराय ओपी ले जाया गया. इस मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने जांच के आदेश दिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement