संग्रामपुर : प्रखंड के नवगांई गांव में शिव शक्ति पीठ में स्थापित बाबा नर्मदेश्वर नाथ महादेव इस क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का केंद्र बनता जा रहा है. जितनी ही अभूत है इनकी स्थापना का कारण, उतनी ही चमत्कारी है इनकी शक्ति. हर याचक की याचना बाबा पूरी करते हैं. तभी तो हर मास की सोमवारी को रुद्राभिषेक करने वाले की भीड़ लगी रहती है.
Advertisement
आस्था का केंद्र बन रहा बाबा नर्मदेश्वर नाथ महादेव
संग्रामपुर : प्रखंड के नवगांई गांव में शिव शक्ति पीठ में स्थापित बाबा नर्मदेश्वर नाथ महादेव इस क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का केंद्र बनता जा रहा है. जितनी ही अभूत है इनकी स्थापना का कारण, उतनी ही चमत्कारी है इनकी शक्ति. हर याचक की याचना बाबा पूरी करते हैं. तभी तो हर मास […]
बांका जिला के पसिया गांव निवासी भोला जी ने अपने गांव में शिवलिंग की स्थापना के उद्देश्य से वर्ष 2011 में राजस्थान से शिवलिंग लेकर आये. जिसका वजन 200 किलो बताया जाता है. परंतु गांव में शिवलिंग की स्थापना के पूर्व ही विवाद हो गया और शिवलिंग की स्थापना नहीं हो पायी. फलत: शिवलिंग भोला जी के घर में ही रखा रह गया. एक रात स्वप्न आया कि हमें स्थापित कराओ. नदिया धनकुंडा के युगल राम को भोला जी ने नवगांई भेजा और सारी बात बता कर शिवलिंग को शक्तिपीठ में स्थापित कराने का अनुरोध किया. नवगाई गांव के ठाकुर अनुरंजन सिंह के साथ प्रो इंद्रजीत सिंह, कारेलाल, बमभोला, आनंद मोहन, प्रफुल्ल सिंह सहित कई लोग पसिया गये.
सभी लोगों की राय से शिवलिंग को शक्ति पीठ लाया गया. 8 फरवरी 2012 को स्वामी अनुरागानंद ने मंदिर का शिलान्यास एवं 20 फरवरी 2012 को शिवलिंग की स्थापना पंडित सुनील झा के सानिध्य में कराया गया. वर्ष 2013 के भादो महीने में कृष्णा बम ने यहां आकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. बाबा नर्मदेश्वर नाथ महादेव की आस्था इस कदर बढ़ती जा रही है कि यहां हर सोमवारी को रुद्राभिषेक कराने वाले की लाइन लगी रहती है. कहा जाता है जिसने भी यहां जो मन्नत मांगी, वह पूरी हुई. इस कारण यहां भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement