36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप अध्यक्ष की गाड़ी पर लगी लाल बत्ती पर रार

नहीं हटी लाल बत्ती ,तो जिला परिषद के सदस्य देंगे धरना मुंगेर : जिला परिषद अध्यक्ष के गाड़ी पर लगी लाल बत्ती पर रार ठन गयी है. एक ओर जहां जिला परिषद के कई सदस्यों ने जहां जिप बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे को लेकर आवाज बुलंद की थी. वहीं आयुक्त एवं जिलाधिकारी से […]

नहीं हटी लाल बत्ती ,तो जिला परिषद के सदस्य देंगे धरना

मुंगेर : जिला परिषद अध्यक्ष के गाड़ी पर लगी लाल बत्ती पर रार ठन गयी है. एक ओर जहां जिला परिषद के कई सदस्यों ने जहां जिप बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे को लेकर आवाज बुलंद की थी. वहीं आयुक्त एवं जिलाधिकारी से लाल बत्ती के दुरुपयोग को रोकने के लिए लिखित आवेदन दिया था. जिप सदस्यों के रुख को देख कर जिला परिवहन पदाधिकारी ने जिले में अवैध रूप से वाहनों पर लगे लाल व नीली बत्ती को हटाने के लिए 3 अगस्त तक की समय सीमा तय की है जो बुधवार को खत्म हो जायेगा.
29 जुलाई को जिला परिषद बोर्ड की बैठक हुई थी
. जिसमें जिप सदस्य संजय कुमार सिंह ने लाल बत्ती का मुद्दा उठाया था. बैठक में सहमति बनी थी कि अगर प्रावधान नहीं है तो लाल बत्ती जिप अध्यक्ष के गाड़ी से उतर जायेगी. लेकिन आजतक वाहन से लाल बत्ती नहीं उतरी. जिसको लेकर कुछ सदस्यों ने आयुक्त, जिलाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र लिख कर परिवहनन अधिनियम के तहत वाहन से लाल बत्ती हटाने की मांग की थी. जिला परिवहन पदाधिकारी मो. नजीर अहमद ने कहा था कि अवैध रुप से अपने वाहन पर लाल व नीली बत्ती का इस्तेमाल करने वाले लोग स्वत: 3 अगस्त तक उतार ले. वाहन मालिकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
नहीं उतरा लाल बत्ती, तो देंगे धरना : जिप सदस्य सह पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि परिवहन एक्ट के तहत जिला परिषद अध्यक्ष के वाहन पर लाल बत्ती नहीं लगाया जाना है. जिसे लेकर मैंने आयुक्त, डीएम व डीटीओ से कार्रवाई की मांग की है. अगर वाहन से लाल बत्ती नहीं उतरा तो वे अपने सहयोगी जिप सदस्यों के साथ धरना पर बैठेंगे. क्योंकि लाल बत्ती के आड़ में गलत कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें