36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेडियम के लिए तैयार होगा डीपीआर

जिप की बैठक. शीतलपुर में स्टेडियम का रास्ता साफ, छाया रहा स्वास्थ्य व बिजली का मुद्दा जिला परिषद सभागार में गुरुवार नवनिर्वाचित जिप सदस्यों की पहली बैठक जिप अध्यक्ष पिंकी देवी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली के मुद्दे पर जिप सदस्यों ने अधिकारियों को घेरा. जिला खेल पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी ने बताया […]

जिप की बैठक. शीतलपुर में स्टेडियम का रास्ता साफ, छाया रहा स्वास्थ्य व बिजली का मुद्दा

जिला परिषद सभागार में गुरुवार नवनिर्वाचित जिप सदस्यों की पहली बैठक जिप अध्यक्ष पिंकी देवी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली के मुद्दे पर जिप सदस्यों ने अधिकारियों को घेरा. जिला खेल पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी ने बताया कि मुंगेर परिसदन के पीछे की भूमि पर स्टेडियम निर्माण के लिए नये डीपीआर तैयार किये जायेंगे़
मुंगेर : जिप सदस्यों की पहली बैठक में सदस्य संजय कुमार सिंह ने जिप अध्यक्ष द्वारा अनाधिकृत रूप से लाल बत्ती लगाने का मुद्दा उठाया. वहीं स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर एएनएम के तबादले में अनियमितता का भी आरोप लगाया गया. बैठक में उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय, जिप उपाध्यक्ष रामचरित्र मंडल, एनइपी के निदेशक मो. अमजद अली, सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ, डीइओ केके शर्मा, डीएओ केके वर्मा सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे़
अध्यक्ष के वाहन से उतरेगा लाल बत्ती : जिप की बैठक में अध्यक्ष द्वारा अनाधिकृत रूप से लाल बत्ती लगाने का मुद्दा उठा. सदस्य संजय कुमार सिंह ने नियम का हवाला देते हुए कहा कि जिप अध्यक्ष को लाल बत्ती लगाने का अधिकार नहीं है. इस पर अध्यक्ष पिंकी देवी ने दलील दी कि बिहार के सभी जिप अध्यक्ष के वाहन में लाल बत्ती लगा है. बाद में उसने कहा कि उसे लाल बत्ती लगी हुई वाहन ही मिली. जिस पर डीडीसी ने बताया कि अध्यक्ष को लाल बत्ती लगाने का अधिकार नहीं है. अध्यक्ष ने कहा कि वे अपनी वाहन से लाल बत्ती हटा लेगी.
विद्युत आपूर्ति से अब भी वंचित हैं कई गांव
जिप सदस्यों ने विद्युत कार्यपालक अभियंता विनोद प्रजापति से कहा कि टेटियाबंबर प्रखंड के कुछ गांव अभी भी विद्युत आपूर्ति से अछूता है़ वहीं संग्रामपुर के भीखाडीह गांव में जर्जर पोल-तार की बदली नहीं की जा रही है. वहीं संजय कुमार सिंह ने कहा कि कुतलुपुर पंचायत के बाबू राम सिंह टोला में पोल नहीं गाड़े जाने के कारण उपभेक्ताओं को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ इस पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जल्दी ही बचे हुए गांवों में बिजली पहुंच जायेगी तथा सभी पुराने पोल व तार को एक तरफ से बदला जा रहा है़
11 पंचायतों में नहीं है उच्च विद्यालय
जिले के ग्यारह पंचायतों में अब भी उच्च विद्यालय की व्यवस्था नहीं रहने के मामले को जिप सदस्य विनोद सिंह ने गंभीरता से उठाया़ उन्होंने कहा कि टेटियाबंबर प्रखंड में एक भी प्लस टू विद्यालय नहीं है़ जिसके कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रखंड के छात्र-छात्राओं को तारापुर व खड़गपुर जाना पड़ता है़ वहीं जिप सदस्य संजय सिंह ने प्राथमिक विद्यालय बाबूराम सिंह टोला के शिक्षक अनिता कुमारी तथा पवन कुमार पाठक को दोषमुक्त करने की मांग की़
एएनएम के स्थानांतरण पर
उठा सवाल
बोर्ड की पहली बैठक में स्वास्थ्य विभाग की बदहाली व अफसरशाही का मुद्दा छाया रहा. जिप सदस्य विनोद सिंह ने सिविल सर्जन से पूछा कि एक साथ 73 एएनएम का स्थानांतरण कर दिया गया़ जबकि उनके कार्यालय में पिछले 10 साल से एक ही जगह जमे कर्मचारियों का स्थानांतरण क्यों नहीं किया जा रहा. उन्होंने कहा कि एएनएम के स्थानांतरन में धांधली की बू आ रही है़ इस स्थानांतरण पर रोक लगाया जाना चाहिए़ साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेटियाबंबर तथा हवेली खड़गपुर में सप्ताह में एक दिन महिला चिकित्सक की ड्यूटी लगाया जाय.
शीतलपुर गांव में स्टेडियम के लिये
हो चुकी है जमीन उपलब्ध
जिला खेल पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी ने बताया कि वर्ष 2008 में जिले में कुल 6 स्टेडियम निर्माण के लिए 48 लाख रुपये मिले थे़ जिसमें तारापुर के रणगांव व संग्रामपुर के नवगांय में स्टेडियम निर्माण का कार्य आरंभ हो चुका है़ वहीं सदर प्रखंड के शीतलपुर गांव में भी स्टेडियम के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध हो चुकी है़ कुछ ही दिनों में निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा़ इसके अलावे मुंगेर परिसदन के पीछे की भूमि पर स्टेडियम निर्माण के लिए नये डीपीआर तैयार किये जायेंगे़ बांकी जगहों पर पर्याप्त भूमि उपलब्ध नहीं रहने के कारण स्टेडियम का निर्माण नहीं हो पाया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें