मालदा में मंगलवार रात हृदयाघात से हुई मौ
Advertisement
ड्यूटी के दौरान ट्रेन चालक की मौत, परिजनों में कोहराम
मालदा में मंगलवार रात हृदयाघात से हुई मौ बरियारपुर : प्रखंड के रतनपुर निवासी 55 वर्षीय ट्रेन चालक धनेश्वर शर्मा का मंगलवार की रात ड्यूटी के दौरान निधन हो गया. मौत का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. धनेश्वर की पत्नी, चार बेटे व दो बेटियां हैं. […]
बरियारपुर : प्रखंड के रतनपुर निवासी 55 वर्षीय ट्रेन चालक धनेश्वर शर्मा का मंगलवार की रात ड्यूटी के दौरान निधन हो गया. मौत का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. धनेश्वर की पत्नी, चार बेटे व दो बेटियां हैं. मृत डीजल ड्राइवर धनेश्वर शर्मा के भाई रेल कर्मचारी दिनेश शर्मा ने बताया कि धनेश्वर शर्मा जमालपुर स्पेशल ग्रेड डीजल ड्राइवर था. शनिवार को वे पूरी तरह से स्वस्थ थे और मालदह इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर मालदा पहुंचे. रनिंग रूम में अचानक उसके सीने में तेज दर्द उठा.
साथी कर्मचारियों ने उसे मालदह डिवीजन के चिकित्सालय इलाज के लिए पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि मालदह डिविजन के अस्पताल में आइसीयू की व्यवस्था नहीं है. न ही एंबुलेंसी की व्यवस्था थी. हार्ट स्पेशलिस्ट चिकित्सक भी यहां नियुक्त नहीं हैं. अगर आइसीयू व हार्ट स्पेशलिस्ट रहते, तो उन्हें बताया जा सकता था. परिजनों ने बताया कि अस्पताल में समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि सभी बेटे बेरोजगार हैं. जबकि दो बहनों की भी शादी नहीं हुई है. धनेश्वर की विधवा मीना देवी को चिंता सता रही है कि अब उनके दो बेटियों की शादी कैसे होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement