36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में विवि को लेकर होगा आंदोलन

मुंगेर : मुंगेर में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को लेकर राजद ने आंदोलन का निर्णय लिया है. राज्य सरकार द्वारा मुंगेर में अबतक विश्वविद्यालय स्थापना की घोषणा नहीं करने पर राजद नेताओं ने सरकार की निंदा करते हुए रोष व्यक्त किया और इस मुद्दे को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है. राष्ट्रीय जनता दल […]

मुंगेर : मुंगेर में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को लेकर राजद ने आंदोलन का निर्णय लिया है. राज्य सरकार द्वारा मुंगेर में अबतक विश्वविद्यालय स्थापना की घोषणा नहीं करने पर राजद नेताओं ने सरकार की निंदा करते हुए रोष व्यक्त किया और इस मुद्दे को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है. राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में हुई. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने की.

बैठक में मुंगेर प्रमंडल में विश्वविद्यालय स्थापना की घोषणा सरकार द्वारा नहीं करने पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया और इसके लिए आंदोलन करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया.

साथ ही आंदोलन को सफल बनाने के लिए 21 सदस्यीय समिति बनाने का निर्णय लिया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुंगेर जिला बिहार का सबसे पुराना जिला है जो अब प्रमंडल का दर्जा प्राप्त कर चुका है. ऐसी स्थिति में प्रमंडल स्तरीय विभिन्न सुविधाओं से मुंगेर को वंचित रखा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. विश्वविद्यालय स्थापना की मांग वर्षों पुराना है. समय-समय पर आंदोलन कर बिहार सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा जाता रहा है. लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी. मुंगेर प्रमंडल के छात्र-छात्राएं विभिन्न कठिनाईयों का सामना कर रहे. यहां विश्वविद्यालय स्थापना के लिए आधारभूत संरचना की पर्याप्त संभावना है.
बावजूद सरकार की नजर में उपेक्षित है. पूर्वांचल के नेता सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, विधान पार्षद संजय प्रसाद विश्वविद्यालय की स्थापना मुंगेर में करने के लिए बिहार सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते रहे है. लेकिन सकारात्मक पहल नहीं हुआ. ऐसी परिस्थिति में अब एक मात्र रास्ता आंदोलन बच जाता है. मौके पर प्रो. शब्बीर हसन, नरेश सिंह यादव, संजय पासवान, मंटू शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष बबीता भारती, शिशिर कुमार लालू, दिनेश यादव, आदर्श कुमार राजा, विक्की चौरसिया, प्रेम कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें