27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने की पिटाई मोटरसाइकिल चोरी करते तीन चोर धराये

शहर में लगातार हो रही मोटर साइकिल चोरी की घटना के बीच शनिवार को वासुदेवपुर आइटीसी गेट के समीप मोटर साइकिल चोरी कर भाग रहे तीन चोरों को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ धर दबोचा और उसकी जम कर पिटाई की. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मुंगेर : मोटरसाइकिल चोरी करते तीन चोर […]

शहर में लगातार हो रही मोटर साइकिल चोरी की घटना के बीच शनिवार को वासुदेवपुर आइटीसी गेट के समीप मोटर साइकिल चोरी कर भाग रहे तीन चोरों को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ धर दबोचा और उसकी जम कर पिटाई की. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
मुंगेर : मोटरसाइकिल चोरी करते तीन चोर धराये
वासुदेवपुर ओपी से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित आईटीसी गेट के समीप शनिवार को मोटर साइकिल चोरी करते हुए तीन चोर को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. बताया जाता है कि आइटीसी मुख्य द्वार के समीप एक कर्मचारी अपना होंडा साइन मोटर साइकिल संख्या बीआर 08 सी/ 8269 लगाकर फैक्टरी के अंदर था. इसी बीच चार की संख्या में मोटर साइकिल चोर उसे चोरी करने के उद्देश्य से नजर गड़ाये हुए था. मौका मिलते ही मोटर साइकिल को अनलॉक कर जब तीन युवक उस पर सवार होकर भागने लगा तो स्थानीय लोगों ने शोर मचाते हुए उन लोगों को दबोच लिया.
जबकि एक अन्य युवक लाल दरवाजा निवासी अमन कुमार भाग निकला. पकड़ा गया चोर लाल दरवाजा निवासी राजा कुमार, अमित कुमार, नीतेश कुमार को भीड़ ने जमकर पिटाई की और बाद में उसे वासुदेवपुर ओपी पुलिस को सौंप दिया. लगातार हो रही मोटर साइकिल की चोरी : मोटर साइकिल चोरी का कारोबार मुंगेर में रुपया कमाने का मुख्य धंधा बन गया है. पिछले एक माह के दौरान शहर में आधे दर्जन से अधिक मोटर साइकिल की चोरी की गयी. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के महद्दीपुर निवासी पंकज कुमार सिंह घोषीटोला के समीप अपनी ग्लैमर मोटर साइकिल को खड़ी कर किसी से मिलने गये थे कि उसकी मोटर साइकिल गायब हो गयी. इसी प्रकार पांच दिन पूर्व शहर के बड़ी बाजार स्थित एक पैथोलॉजी संचालक की मोटर साइकिल चोरों ने चोरी कर लिया.
तीन दिन पूर्व नौ मोटरसाइकिल की की हुई थी बरामदगी
मुंगेर पुलिस ने तीन दिन पूर्व 5 जुलाई को शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज में छापामार कर चोरी के नौ मोटर साइकिल बरामद की थी जो मुंगेर सहित अन्य जिलों से चोरी कर यहां लाया गया था. इस मामले में तीन लोग मो. नौशाद, मो. बली एवं विजय कुमार दास को गिरफ्तार किया गया है. किंतु अबतक कांड का मुख्य सरगना मो. अरवाज पुलिस के पकड़ से बाहर है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही. जांच के दौरान यह बात भी सामने आयी कि मोटर साइकिल चोर गिरोह के सदस्य पहले तो चोरी के मोटर साइकिल को बेचने का प्रयास करता है और जब नहीं बिक पाता तो उसे शहर के गैरेज संचालकों के सहयोग से काट कर अलग-अलग पार्ट्स के रूप में बेच डालता है.
लगातार हो रही मोटरसाइकिल की चोरी से बाइक चालकों में दहशत का माहौल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें