तारापुर : एसडीओ शैलेंद्र कुमार भारती ने तारापुर में लग रहे जाम से निजाद दिलाने के लिए पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक की. बैठक में बताया गया कि श्रावणी मेला एवं आम दिनों हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. जिससे आम राहगीर के साथ ही वाहन चालक परेशान रहते हैं. इसका निदान तभी हो सकता हैं जब शहर में मुख्य मार्ग से अतिक्रमण को हटाया जाय. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाय कि अतिक्रमणकारी पुन: उस जगह को अतिक्रमित न करे एसडीओ ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि आगामी 8 जुलाई को ध्वनि विस्तारक यंत्र से सूचना प्रसारित की जायेगी
और 48 घंटे के अंदर मुख्य मार्ग से सटे नाले तक से अतिक्रमण हटाने निर्देश दिया जायेगा. जो भी दुकानदार द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो 10 जुलाई को प्रशासन खुद पुलिस बल एवं दंडाधिकारी के साथ अतिक्रमण हटायेगी. बैठक में शिवसेना के राज्य उपप्रमुख गोपाल कृष्ण वर्मा ने कहा कि शहर में एक भी शौचालय एवं मूत्रालय नहीं होने के कारण बाजार आने वाली महिलाओं को काफी परेशानी एवं लज्जाजनक स्थिति का सामना करना पड़ता है.
अगर प्रशासन जमीन उपलब्ध कराये तो सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा सकता है. जिस पर एसडीओ ने अंचल अधिकारी विद्यानंद राय को जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये.